
okhandwala Dog Inside Parked Car: मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित लोकलंदवाला मेन मार्केट में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. बिजी मार्केट में एक लाल रंग की कार ट्रैफिक के बीच खड़ी थी और सबसे हैरानी की बात यह थी कि उस कार की ड्राइविंग सीट पर कोई इंसान नहीं, बल्कि एक हस्की डॉगी बैठा था. आसपास जाम की स्थिति बन गई थी. पीछे खड़ी बसें और गाड़ियां लगातार हॉर्न बजा रही थीं, लेकिन गाड़ी में न कोई इंसान दिखा और न ही कोई हरकत...सिर्फ एक कुत्ता, जो बड़े आराम से स्टेयरिंग संभाले बैठा हुआ था.
कुत्ता गाड़ी चला रहा है क्या? (Lokhandwala Dog Inside Parked Car)
वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग हंसी और गुस्से के मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं. कोई कह रहा है, कितना क्यूट है, लेकिन इसे ऐसे अकेला कार में छोड़ना खतरे से खाली नहीं है. वहीं एक यूजर ने लिखा, क्या ये खुद गाड़ी चला के आया है? कुछ लोगों ने मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को फोटो भेजो, चालान कटेगा. वहीं कुछ ने इसे मुंबई में पार्किंग की लापरवाही बताया.
यहां देखें वीडियो
कार मालिक का कुछ पता नहीं, नंबर प्लेट भी छुपी हुई (husky in car video)
वीडियो में न तो कार मालिक दिखाई देता है, न ही यह साफ होता है कि गाड़ी इतनी व्यस्त सड़क के बीच क्यों छोड़ी गई. नंबर प्लेट को भी जानबूझकर छुपाया गया है. ऐसे में लोगों की चिंता और सवाल दोनों जायज हैं. कुछ हफ्ते पहले वृंदावन से ऐसी ही एक दर्दनाक खबर आई थी, जहां कार में बंद एक पेट लेब्राडोर की दम घुटने से मौत हो गई थी. ऐसे में यह मामला मजाक से ज्यादा चिंता का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं