विज्ञापन

मां को नहीं मिला लंच बॉक्स, तो डिश वॉश के डिब्बे में ही रख कर दे दी कढ़ी

Mother Raw Love For Child: एक आंटी ने अपने बच्चे को एक अनोखे डिब्बे में सब्जी रखकर दी है, जिसकी वजह से अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

मां को नहीं मिला लंच बॉक्स, तो डिश वॉश के डिब्बे में ही रख कर दे दी कढ़ी

Maa ka pyaar funny video: मां का प्यार सबसे सच्चा, सबसे साफ और सबसे अनमोल होता है और अगर बात 90 के दशक की मम्मियों की हो, तो उनके प्यार की मासूमियत और देसीपन का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. वे न इंस्टाग्राम जानती थीं, न एस्थेटिक टिफिन ट्रेंड...उन्हें सिर्फ अपने बच्चे का पेट भरने की फिक्र होती थी. ऐसी ही एक देसी मम्मी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है, जिसमें एक मां अपने बेटे को बर्तन मांजने वाले डिश वॉश के डिब्बे में सब्जी पैक करके देती है. जी हां, वो वही हरे रंग का डिब्बा जिसे देखकर आमतौर पर लोग जूठे बर्तन याद करते हैं, लेकिन इस मां ने उसमें प्यार पैक कर दिया.

मां ने बच्चे को विम के डिब्बे में दी सब्जी (Curry in box)

वीडियो की शुरुआत एक पंजाबी शख्स से होती है, जो मम्मी की सादगी और देसी जुगाड़ को सलाम करता है. वो कैमरे पर मुस्कुराते हुए कहता है, तो यार देसी मां तो देसी मां ही होती है. मम्मी को कुछ नहीं मिला तो डिश वॉश वाले डिब्बे में ही सब्जी दे दी, जैसे ही वो डिब्बा खोलता है, उसमें कढ़ी टाइप की कोई डिश दिखती है, जिसे देख हर कोई हंसते-हंसते इमोशनल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

बेटे को दी विम के डिब्बे में सब्जी (Dibbe Me Di Sabji)

कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर अपने बचपन की यादें ताज़ा कीं. एक यूजर ने लिखा, इस कढ़ी में 100 नींबुओं की शक्ति नहीं, मां का 100% प्यार है. दूसरे ने लिखा, भाई तू बहुत किस्मत वाला है जो तेरे पास ऐसी मां है. किसी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, इस डिब्बे की फ्रेगरेंस अलग ही लेवल की होगी. वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @balraj_matta ने पोस्ट किया है. 

देसी जुगाड़ वीडियो (Indian mother viral reel)

उन्होंने इसे 'ब्रेड बॉक्स' कैप्शन के साथ शेयर किया और अब तक इस प्यारे रील को 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 1 लाख से ऊपर लाइक्स और 2 हज़ार से अधिक कमेंट्स के साथ यह वीडियो दिलों को छू रहा है. ये सिर्फ एक वायरल वीडियो नहीं, बल्कि उस दौर की मम्मियों को ट्रिब्यूट है, जो कम साधनों में भी अपार स्नेह लुटा देती थीं. उनके लिए कोई चीज़ पुरानी नहीं होती, अगर उसमें अपने बच्चे को खाना भरकर भेजा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com