एक वायरल वीडियो (viral video) में एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को "ग्राहक का खाना खाते हुए" दिखाया गया है. वीडियो को PROUD TO BE AN INDIAN नाम के फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया गया और इसे 60 हजार बार देखा जा चुका है.
वायरल वीडियो में डिलीवरी एक्जीक्यूटिव (delivery executive) को ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करते हुए दिखाया गया है, तभी वह अचानक अपना हाथ बाइक पर पीछे रखे डिलीवरी बॉक्स के अंदर डालता है. वह उसमें से खाने के लिए कुछ निकालता है और उसे अपने मुंह में डाल लेता है. उसी ट्रैफिक पॉइंट पर खड़े किसी शख्स ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया.
देखें Video:
जबकि इंटरनेट के एक वर्ग ने संबंधित फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा, दूसरों ने कहा, कि हो सकता है वह शख्स अपना खुद का खाना खा रहा है.
एक यूजर ने लिखा, “यह ग़लत निर्णय है! ध्यान रखें कि यह कोई रोबोटिक डिलीवरी सिस्टम नहीं है और हो सकता है कि यह उसका अपना भोजन हो जो वह अपने साथ ले जा रहा हो.'' दूसरे यूजर ने लिखा, "यह उसका खुद का खाना भी हो सकता है..आम तौर पर खाना पैक होता है..इसलिए गलत जानकारी न फैलाएं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं