कुछ दिन पहले गुजरात की एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो ड्यूटी के दौरान सलमान फिल्म के गाने पर डांस कर रही थी. जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था. इस बार दिल्ली की दो महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हरियाणवी गाने पर डांस कर रही हैं. जिस वक्त उन्होंने वीडियो बनाया उस वक्त वो ड्यूटी पर थीं. गुजरात पुलिसकर्मी के बाद दिल्ली की दो महिला पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें VIDEO:
टिकटोक टिकटोक !!
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) July 30, 2019
दिल्ली की 2 महिला पुलिसकर्मी pic.twitter.com/KSQW03S1KF
हरियाणा के मशहूर सिंगर अजय हूडा का गाना 'बटुआ से मुंह लेरी पतली कमर' सॉन्ग पर दोनों डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे बेरीगेट लगा है और दोनों महिला पुलिसकर्मी तैनात है. जहां एक पुलिसकर्मी हाथ में मोबाइल रखकर शूट कर रही हैं और गाने पर डांस कर रही हैं. ये टिकटॉक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो पर कोई कार्रवाही नहीं हुई है.
TikTok वीडियो बनाने वाली सस्पेंड पुलिसकर्मी का नया वीडियो वायरल, बोलीं- 'अरे जलने वालों...'
ये वीडियो दिल्ली में कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लोकेशन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी VIP रोड के आसपास ये दोनों महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं. ये गाना यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है. इस गाने को मुकेश फौजी ने गाया है. यूट्यूब पर इस गाने के करीब 2 करोड़ व्यूज हैं. टिकटॉक पर भी ये गाना काफी पॉपुलर है.
पीसीआर वैन पर बैठकर Tik Tok वीडियो बनाने वाले पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड
बता दें, मेहसाणा जिले के लंगनाज पुलिस स्टेशन में लोक रक्षक दल (LRD) में तैनात अल्पिता चौधरी नाम की महिला पुलिसकर्मी लॉकअप के सामने डांस करते हुए शॉर्ट वीडियो क्लिप बनाया था. सलमान खान की 'किक' फिल्म के गाने 'तू ही तू' पर डांस करती दिख रही थीं. जिसके लिए उनको सस्पेंड कर दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं