विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2011

दिल्ली में पीने के पानी में भी है खतरनाक बैक्टीरिया

New Delhi: 'दिल्ली सुपरबग' के नाम से कुख्यात बैक्टीरिया एनडीएम−1 सिर्फ दिल्ली के अस्पतालों में ही नहीं, बल्कि पीने के पानी में भी पाया गया है। यह दावा किया है ब्रिटेन की प्रमुख मेडिकल पत्रिका लैसेंट ने। लैसेंट के ताजा अंक में कहा गया है कि ब्रिटेन के कुछ वैज्ञानिकों ने कुछ समय पहले राजधानी के विभिन्न इलाकों से पानी के नमूने जमा करके इसकी जांच की थी। वैज्ञानिकों ने पाया कि दिल्ली सुपरबग बैक्टीरिया अब अस्पतालों से निकलकर सप्लाई होने वाले पानी में फैल गया है। सार्वजनिक नलों और छोटे तालाबों से लिए गए नमूनों में से एक-चौथाई में ये खतरनाक सुपरबग पाया गया है यानी दिल्ली के लोग रोजाना इस जानलेवा सुपरबग से संक्रमित पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुपरबग, दूषित पानी, दिल्ली, एनडीएम1, लैसेंट