दिल्ली (Delhi) के किशनगढ़ (Kishangarh) में ऐसा हादसा हुआ, जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चोर एटीएम से पैसे नहीं लूट पाए तो वो एटीएम मशीन (ATM Machine) ही उखाड़कर ले गए. ये घटना किशनगढ़ किशनगढ़ इलाके के गऊ शाला रोड पर हुई. बीती रात करीब साढ़े 3 बजे बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.
ये ATM ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स का था. जिस रोड पर ये वारदात हुई, ये रोज हमेशा व्यस्त रहता है. इस एटीएम में कितना पैसा था, अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया है. एटीम मशीन के पास सीसीटीवी कैमरा लगा था. अब पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों का सुराग तलाश रही है.
एटीएम मशीन चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया. दिल्ली में ATM लूटने की ये पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी कई बार एटीएम बदमाश उखाड़ कर ले जा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं