नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में नर्सरी में दाखिले को लेकर अब स्कूलों की मनमानी पर रोक लगेगी। उप-राज्यपाल के आदेश के बाद दाखिले के लिए, जो नए दिशा−निर्देश जारी किए गए हैं। उसके तहत मैनेजमेंट कोटा को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। साथ ही प्वाइंट सिस्टम में भी बदलाव किया गया है यानी अब स्कूल मनमाने तरीके से प्वाइंट सिस्टम लागू नहीं कर सकेंगे।
अब अगर किसी बच्चे का घर स्कूल से 6 किलोमीटर तक की दूरी पर है तो इसके लिए उसे 100 में से 70 अंक मिलेंगे। अगर किसी बच्चे के भाई−बहन पहले से उस स्कूल में हैं तो इसके लिए उसे 20 प्वाइंट मिलेंगे। अगर बच्चे के माता या पिता उस स्कूल में पढ़े हों तो इसके लिए 5 अंक और दूसरे राज्यों से तबादले पर 5 अंक तय किए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं