दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर एक ऐसी घटना हुई, जिसको देखकर दिल्ली कस्टम जोन के अधिकारी भी हैरान रह गए. दिल्ली कस्टम जोन के अधिकारियों ने एक ऐसे भारतीय यात्री को पकड़ा, जिसके पास 23.85 लाख के सोने के बिस्किट निकले. अधिकारी इतना सोना देखकर हैरान रह गए.
दिल्ली एयरपोर्ट के पास मुसाफिरों से पुलिसवाले बनकर करते थे ठगी, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
हॉन्ग कॉन्ग से आने वाले एक भारतीय यात्री से 29 दिसंबर को दिल्ली हवाई अड्डे पर 23.85 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस तस्वीर को शेयर किया है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर घूम रहे थे 7 अफगानी, पुलिस ने पकड़कर किया X-Ray तो पेट में मिली ये चीज
Delhi Customs Zone: Gold worth Rs. 23.85 lakhs seized at Delhi airport on 29th December from one Indian passenger arriving from Hong Kong. The gold was concealed in his body. The passenger has been arrested. pic.twitter.com/bcO6piQ5lq
— ANI (@ANI) December 31, 2019
यात्री शरीर के अंदर छिपाकर इतना सारा सोना भारत लाया था. जारी की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि यात्री हॉन्ग कॉन्ग से 24 सोने के बिस्किट लाया था.
दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट बनकर घूम रहा था TikTok आर्टिस्ट, पुलिस ने पकड़ा और...
23.85 लाख रुपये का सोना जब्त करने के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी यात्री से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद ही वो लाने का कारण बता पाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं