जेएनयू हिंसा के दो दिन बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने यूनिवर्सिटी (JNU) छात्रों के प्रति समर्थन जताने के लिए कैंपस पहुंची थी. दीपिका के कैंपस जाकर छात्रों के प्रति समर्थन जताने के बाद से सोशल मीडिया में नई बहस छिड़ गई है. कुछ लोग अभिनेत्री के समर्थन में हैं और #ISupportDeepika कैंपेन चला रहे हैं वहीं कुछ लोग #BoycottChhapaak और #Shameonbollywood जैसे कैंपेन चला रहे हैं. इससे पहले रविवार को जेएनयू में हिंसा की घटना हुई थी जहां नकाबपोश हमलावरों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला बोल दिया था. बता दें कि दीपिका राजधानी में अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रोमोशन के लिए आई हुई थीं. दीपिका कैंपस पहुंची और छात्रों के समर्थन में खड़ी नजर आईं.
दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, कन्हैया कुमार ने कहा- हम नहीं देख पाए
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) ने कहा कि यह दीपिका का एक साहसिक कदम है. निर्देशक कश्यप ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर दीपिका की जेएनयू की पिक्चर लगा ली है. 'छपाक' फिल्म में दीपिका के सह कलाकार विक्रांत मसीह Vikrant Massey ने दीपिका के इस कदम की सराहना की है.
Let's not forget she is also the producer of the films .. stakes are even higher . Mad respect for @deepikapadukone https://t.co/y5CPzSEedU
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 7, 2020
swells with pride. #JNUViolence @deepikapadukone pic.twitter.com/yNnZC3ENse
— Vikrant Massey (@masseysahib) January 7, 2020
@deepikapadukone When she was attacked over Padmavat very few came forward to support her. She knows what it feels to be targetted and she has shown exemplary courage by supporting the JNU students with quiet grace,More power to Deepika Padukone
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) January 8, 2020
हालांकि कुछ इस तरह के मैसेज भी सर्कुलेट किए जा रहे हैं जिनमें दीपिका के खिलाफ बातें लिखी गई हैं और उनकी फिल्म 'छपाक' के बहिष्कार किए जाने की बात की जा रही है. भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने 'छपाक' के बहिष्कार करने की बात कही है. दीपिका समर्थकों ने बग्गा के इस ट्वीट को शर्मनाक बताया. कुछ लोगों ने कैंपेन चलाना शुरू कर दिया #ChhapakDekhoTapaakSe .
RT if you will Boycott Movies of @deepikapadukone for her Support to #TukdeTukdeGang and Afzal Gang pic.twitter.com/LN5rpwjDmT
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 7, 2020
गौरतलब है कि दीपिका ने ऐसे वक्त में जेएनयू कैंपस गई जब ज्यादातर बॉलीवुड सितारों ने जेएनयू हिंसा मामले पर चुप्पी साधी. हालांकि अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, विशाल भारद्वाज, रिचा चड्ढा ने हिंसा का विरोध किया है. दीपिका ने एनडीटीवी को बताया, "मुझे गर्व है कि मुझे अपनी बात दुनिया के आगे रखने से डर नहीं लगता है....ये अच्छी बात है कि लोग सड़क पर उतर कर अपनी आवाज उठाते हैं."
देखें वीडियो-रवीश कुमार का प्राइम टाइम: समर्थन देने JNU पहुंची दीपिका पादुकोण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं