आरटीआई एक्टिविस्ट और आम आदमी पार्टी के सदस्य चंद्रमोहन की कथित मौत के मामले में एक चौंकाने वाला नया मोड़ आ गया है। जांच में पता चला है कि चंद्रमोहन जिंदा है और वह कई महीनों से बेंगलुरु में रह रहा था।
सूत्रों के हवाले से हमें पता चला है कि चंद्रमोहन को बेंगलुरु में गिरफ्तार भी कर लिया गया है। दरअसल, चंद्रमोहन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेंगलुरु में रह रहा था और जब पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड को ट्रेस किया तो वहां उसे चंद्रमोहन भी मिल गया।
इस सब पर चंद्रमोहन की पत्नी सविता आहत हैं। उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि जिसे मैं जानती हूं, वह ऐसा नहीं कर सकता। चंद्रमोहन ने 16 साल मेरा ख़्याल रखा, ये सब कैसे हुआ, मुझे नहीं पता। मुझे लड़की से रिश्ते की जानकारी नहीं है, शायद पिछले साल ही दोस्ती हुई होगी।
इससे पहले खबर आई थी कि ग्रेटर नोएडा में मई में चंद्रमोहन का शव जली हुई हालत में उनकी कार से बरामद हुआ था और उनकी पत्नी ने कुछ लोगों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अगर चंद्रमोहन शर्मा जिंदा हैं तो वह शव किसका था, जो उनकी कार से बरामद हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं