
दिल्ली आईआईटी में नाश्ते को दौरान मिला मरा हुआ चूहा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली आईआईटी में नाश्ते के दौरान मिला मरा हुआ चूहा
अरावली बॉयज होस्टल की है यह घटना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह पोस्ट
यह भी पढ़ें: कैदी के भूखे बच्चे को चुप कराने के लिए ब्रेस्टफीड कराने लगी महिला पुलिस ऑफिसर, फोटो वायरल
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं आप लोगों को आश्वासन देता हूं कि दिल्ली आईआईटी के होस्टल मेस में जो भी गड़बड़ी हुई और जो लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनकी नौकरी निश्चित तौर पर जाएगी.’ द पायनियर के मुताबिक, मरा हुआ चूहा मंगलवार को अरावली बॉयज होस्टल के 18 वर्षीय जयंत दारोकर के प्लेट में पाया गया.
यह भी पढ़ें: महिलाओं की दुर्दशा देखना है तो साड़ी पहनकर घूमो! इस बुजुर्ग नेत्री ने सीएम को दी सलाह...
इस बारे में बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर के छात्र ने द पायनियर को बताया, ‘मंगलवार की सुबह 7.30 से 9.30 के बीच में हमें हॉस्टल मेस में नाश्ता कर रहे थे, तभी एक छात्र नाश्ते के दौरान चिल्लाने लगा, जब उसके प्लेट में पड़ी वाइट चटनी में एक मरा हुआ चूहा मिला. उस छात्र का नाम जयंत श्रीकेड है.’ सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जल्द ही वायरल हो गया. इस पोस्ट को 425 शेयर के साथ-साथ 1,300 कमेंट भी मिल चुके हैं.
VIDEO: कुत्ते को घुमाने को लेकर दिल्ली के सफदरजंग इलाके में चली गोली
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, छात्रों ने होस्टल के अधिकारियों से इस घटना की शिकायत की, जिसके बाद मामले को डीन स्टूडेंट अफेयर के टी श्रीकृष्णन ने कहा, "हमें मंगलवार को अरावली होस्टल के छात्रों से शिकायत मिली. उन्होंने नाश्ते में एक मरा हुआ चूहा पाया. हमने इस घटना की जांच करने के लिए एक समिति बनाई है."