विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2023

बेटी ने पूरी की पीएचडी, मां ने खुश होकर मैसेज में लिखा कुछ ऐसा, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग, बोले- सिर्फ मां ही...

इंटरनेट मधुरा राव की पोस्ट से खुद को जोड़ने लगा. एक यूजर ने लिखा, “वाह, तुम्हारी मां एक कवयित्री हैं! वह एक सुंदर प्रतिक्रिया थी. साथ ही, बधाई हो!” 

बेटी ने पूरी की पीएचडी, मां ने खुश होकर मैसेज में लिखा कुछ ऐसा, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग, बोले- सिर्फ मां ही...
बेटी ने पूरी की पीएचडी, मां ने खुश होकर मैसेज में लिखा कुछ ऐसा, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

माता-पिता हमारे सबसे अच्छे चीयरलीडर्स हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका दिन कितना बुरा रहा है, अगर आपको कुछ उत्साह की ज़रूरत है, तो हमारे माता-पिता से बेहतर उत्साह हमें कोई नहीं दे सकता. भले ही उन्हें अपने बच्चे के जीवन से जुड़ी कोई बात समझ में न आए, वे यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके प्यारे शब्द उनके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे. कुछ ऐसा ही हुआ जब नीदरलैंड की मास्ट्रिच यूनिवर्सिटी में फूड लॉ और पॉलिसी में पीएचडी कर रही मधुरा राव ने अपनी मां को बताया कि उन्होंने अपनी पीएचडी थीसिस पूरी कर ली है.

उसे अपनी मां से उसके संदेश पर उसे सबसे प्यारी प्रतिक्रिया मिली. मधुरा ने ट्विटर पर बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया.

"मुझे इससे कोई मतलब नहीं है लेकिन यह आकाशगंगा के सभी तारों से बेहतर दिखता है." दूसरे मैसेज में उन्होंने कहा, "तुम पर बहुत गर्व है."

मधुरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरी मां सचमुच अब तक की सबसे बेहतरीन महिला हैं."

9jmg0qkg

इंटरनेट मधुरा राव की पोस्ट से खुद को जोड़ने लगा. एक यूजर ने लिखा, “वाह, तुम्हारी मां एक कवयित्री हैं! वह एक सुंदर प्रतिक्रिया थी. साथ ही, बधाई हो!” 

दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरा एक व्हाट्सएप ग्रुप है जिसमें मेरे माता-पिता हैं. मैं वहां उपलब्धियां पोस्ट करता था और मेरे पिता कुछ ऐसा कहते थे कि ठीक है, अपना काम करो, जबकि मेरी मां कहती थीं कि ओह, बहुत अच्छा लग रहा है. फिर वह पिताजी पर चिल्लाती थी और वह मैसेज हटा देते थे और 'अच्छा काम' कहकर नया मैसेज भेजते थे.'' 

अगले ट्वीट में, मधुरा ने लिखा कि उसने बिल्कुल वैसा ही संदेश अपने पिता को भेजा था, जिसका उन्होंने थम्स अप के साथ जवाब दिया.

मैंने बिल्कुल वही संदेश और फोटो अपने पिता को भेजी और उन्होंने "ðŸ'" के साथ जवाब दिया - मधुरा राव (@madhurarrao) 29 जून, 2023

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के अनघ के लिए गणित और गिनती बाएं हाथ का खेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com