विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2023

यहां सच में हुई पैसों की बारिश, लूटने के लिए मच गई होड़, देखें VIDEO

काज़मा की फिल्म 'वनमैनशो: द मूवी' में शामिल एक कोड को क्रैक करने पर ये ईनाम राशि मिलने वाली थी. हालांकि, कोई भी इस पहेली को सुलझाना नहीं पाया और फिर हुई पैसों की बारिश.

यहां सच में हुई पैसों की बारिश, लूटने के लिए मच गई होड़, देखें VIDEO
इंफ्लूएंसर ने हेलीकॉप्टर से बरसाए 1 मिलियन डॉलर, लूटने के लिए उमड़ी भीड़.

सोचिए कैसा हो अगर आसमान से रुपयों की बारिश होने लगे, हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला नजारा चेक रिपब्लिक में देखने को मिला, जहां एक इंफ्लूएंसर और टीवी होस्ट कामिल बार्टोशेक ने आसमान से 1 मिलियन डॉलर रुपए कि बारिश करवा दी. बार्टोशेक (जिन्हें कज़मा नाम से जाना जाता है) ने लिसा नाद लाबेम शहर के पास एक हेलीकॉप्टर से 1 मिलियन डॉलर गिराकर लोगों को खुश कर दिया. दरअसल, एक कॉम्पटीशन के विनर को वो एक मिलियन रुपए देने वाले थे. काज़मा की फिल्म 'वनमैनशो: द मूवी' में शामिल एक कोड को क्रैक करने पर ये ईनाम राशि मिलने वाली थी. हालांकि, कोई भी इस पहेली को सुलझाने में सक्षम नहीं था. ऐसे में उन्होंने कुछ और ही प्लान कर लिया.

पैसों की बारिश (influencer drops 1 million dollars from helicopter)

कजमा ने उनके कॉम्पटीशन में साइन अप करने वाले सभी प्रतियोगियों के बीच पैसे बांटने का फैसला किया. बीते रविवार सुबह छह बजे उन्होंने एक ईमेल भेजा, जिसमें एन्क्रिप्टेड जानकारी थी कि वह पैसे कहां डालेंगे. अपना वादा निभाते हुए वे निर्धारित जगह और निर्धारित समय पर हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे.

काज़मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, ‘दुनिया में पहली वास्तविक पैसे की बारिश! चेक रिपब्लिक में एक हेलीकॉप्टर से $1,000,000 गिराए गए. किसी को किसी तरह की कोई चोट नहीं पहुंची.'

यहां देखें पोस्ट

लोग बटोरने लगे पैसे

जैसे ही आसमान से पैसों की बारिश हुई, मैदान में इकट्ठा हुए हजारों लोगों ने एक घंटे से भी कम समय में सभी नोटों को प्लास्टिक की थैलियों में इकट्ठा कर लिया. ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में लोगों को बैग के साथ एक मैदान में दौड़ते हुए, जितना संभव हो सके वन-डॉलर बिल इकट्ठा करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. सबसे आसान तरीके से जितना संभव हो उतना पैसा बटोरने के लिए कुछ लोग छाते भी लेकर आए. कज़मा के अनुसार, एक-डॉलर के बिल लगभग 4000 लोगों ने जमा किए.

काज़मा के अनुसार, एक-डॉलर के बिल लगभग 4000 लोगों द्वारा एकत्र किए गए थे. प्रत्येक बैंकनोट एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के लिंक के साथ एक क्यूआर कोड से लैस था, जहां विजेता दान में पैसा दान कर सकते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com