
- अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया के विमानों का परिचालन काफी प्रभावित हुआ था और उड़ानें सीमित कर दी गई थीं.
- एयर इंडिया के CEO ने बताया कि एक अक्टूबर से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पूर्व स्थिति में शुरू हो जाएंगी.
- 12 जून को अहमदाबाद में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का क्रैश हुआ था जिसमें 241 यात्रियों की मौत हुई थी.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया के विमानों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. हालांकि अब धीरे-धीरे एयर इंडिया के विमानों की आवाजाही सामान्य होती जा रही है. इस बीच बुधवार को एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने एक बयान में बताया कि 1 अक्टूबर से एयर इंडिया के सभी इंटरनेशनल फ्लाइडों की आवाजाही पूरी तरीके से शुरू हो जाएगी. मतलब कि एक अक्टूबर से एयर इंडिया के इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही 12 जून से पहले वाली स्थिति में आ जाएगी.
अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान हुआ था क्रैश
बताते चले कि 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश कर गया था. यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 242 में 241 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही विमान जिस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिरा था, वहां मौजूद कई छात्र और स्टाफ भी हादसे के शिकार हुए थे.
सुरक्षा जांच के लिए कई उड़ानों को रोका गया था
अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया के इंटरनेशनल के साथ-साथ घरेलू विमानों की उड़ानों पर भी असर पड़ा था. दुर्घटना के बाद, एयर इंडिया ने सुरक्षा जांच लंबित रहने तक अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आंशिक रूप से रोका था. बुधवार को कंपनी के सीईओ कैंपवेल विल्सन ने कहा, "यह संतुलित दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि हम हर सत्यापन (प्रक्रिया) को पूरी तरह से पूरा करें और पूरे विश्वास के साथ सेवा फिर से शुरू करें."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं