विज्ञापन

पान चो का नोट है...चो-चो के खुल्ले चय्ये, बच्चे ने तोतली जुबान में दुकानदार के साथ दिखाई ऐसी शानपट्टी, वीडियो देख लोग बोले- छोटा राजपाल यादव

इस वीडियो में एक छोटा बच्चा एक दुकानदार से बातचीत कर रहा है. वैसे तो ये एकदम आम बातचीत है, लेकिन बच्चे की चंचलता, मासूमियत, उसके अलहदा अंदाज और तोतली बोली ने इस छोटे से वीडियो का खास बना दिया है. 

पान चो का नोट है...चो-चो के खुल्ले चय्ये, बच्चे ने तोतली जुबान में दुकानदार के साथ दिखाई ऐसी शानपट्टी, वीडियो देख लोग बोले- छोटा राजपाल यादव
तुतलाते बच्चे और दुकानदार के बीच प्यारी नोकझोंक, नेटिजन्स ने लुटाया प्यार

वैसे तो तुतलाना एक स्पीच डिसऑर्डर माना जाता है, लेकिन बात अगर बच्चों की हो तो ये बिल्कुल सामान्य है. यही वजह है कि बच्चों की तोतली बोली सभी को बेहद प्यारी लगती है. बच्चे की तोतली जुबान में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा एक दुकानदार से बातचीत कर रहा है. वैसे तो ये एकदम आम बातचीत है, लेकिन बच्चे की चंचलता, मासूमियत, उसके अलहदा अंदाज और तोतली बोली ने इस छोटे से वीडियो का खास बना दिया है. 

बच्चे ने मांगे छुट्टे

वीडियो की शुरुआत में मस्ती में झूमता हुआ एक छोटा बच्चा अपनी मोहक मुस्कान के साथ दुकानदार को 500 का नोट देते हुए, उससे 100-100 के नोट मांगता है. इस दौरान उसकी तोतली बोली और अल्हड़ अंदाज देखते ही बनता है. बच्चा दुकानदार से कहता है कि, "पान चो का तडाडा (करारा) का नोट है... चो-चो के खुल्ले चय्ये." दुकानदार, भी बच्चे से चुहलबाजी करने में मूड में है. वो 500 का नोट बच्चे के हाथ से लेने के बावजूद बोलता है कि, पैसे तो दो, तब तो खुल्ले दूंगा. बच्चा भी समझ जाता है कि दुकानदार उसके साथ मजाक कर रहा है. अपनी मासूम मुस्कुराहट के साथ वो कहता है कि, पैचे (पैसे) तो दे दिए, दल्ले (गल्ले) में डाल दिए.

यहां देखें वीडियो

चंद सेकंड के इस वीडियो में बच्चे का खिलंदड़पना कुछ ऐसा है कि लोगों को इस बच्चे पर बेहद प्यार आ रहा है. कोई इसे राजपाल यादव का छोटा वर्जन कह रहा है, तो कोई छोटा जॉनी लीवर कह रहा है. इस वीडियो के साथ जो कैप्शन दिया गया है वो भी इसपर पूरी तरह से सूट हो रहा है. कैप्शन में लिखा है, दिल खुश हो गया इस वीडियो को देखकर. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि, इस बच्चे की मासूमियत ने उनकी बचपन की यादें ताज़ा कर दीं. कुछ लोगों ने इसे "क्यूटनेस ओवरलोड" कहा है, जबकि कई नेटिजन्स ने इसे "सबसे प्यारी बातचीत" का टैग दिया है.

ये भी देखें:- Zoo में अचानक भौंकने लगा पांडा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नर्सरी की एडमिशन फीस 55 हजार...पैरेंट ओरिएंटेशन के नाम पर वसूले जा रहे हैं 8400, निजी स्कूल का फीस स्ट्रक्चर देख घूमा लोगों का सिर
पान चो का नोट है...चो-चो के खुल्ले चय्ये, बच्चे ने तोतली जुबान में दुकानदार के साथ दिखाई ऐसी शानपट्टी, वीडियो देख लोग बोले- छोटा राजपाल यादव
20 की उम्र में झड़ने लगे थे बाल, 47 की उम्र आए वापस, इस शख्स ने अपनाया ऐसा नुस्खा, जानकर सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश
Next Article
20 की उम्र में झड़ने लगे थे बाल, 47 की उम्र आए वापस, इस शख्स ने अपनाया ऐसा नुस्खा, जानकर सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com