विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

बाल कटवाने गया था शख्स, सैलून वाले ने बजा दिया सलमान खान का ऐसा गाना, सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगा कस्टमर

एक शख्स सैलून पर बाल कटवा रहा है, तभी वहां बॉलीवुड का एक इमोशनल सॉन्ग बजने लगता है. गाना सुनकर ग्राहक इतना इमोशनल हो जाता है कि फूट-फूटकर रोने लग जाता है.

बाल कटवाने गया था शख्स, सैलून वाले ने बजा दिया सलमान खान का ऐसा गाना, सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगा कस्टमर
सैलून वाले ने बजा दिया सलमान खान का ऐसा गाना, सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगा कस्टमर

कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग उनका मज़ाक बनाने लगते हैं फिर चाहे वो कोई गंभीर बात ही क्यों न हो. जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स सैलून पर बाल कटवा रहा है, तभी वहां बॉलीवुड का एक इमोशनल सॉन्ग बजने लगता है. गाना सुनकर ग्राहक इतना इमोशनल हो जाता है कि फूट-फूटकर रोने लग जाता है. अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को शख्स का दुख तो कम दिख रहा है, बल्कि लोग हंस ज्यादा रहे हैं.

वायरल हो रहे सैलून के इस वीडियो में कस्टमर अपने बाल कटवा रहा होता है, लेकिन तभी वहां बॉलीवुड फिल्म 'हम तुम्हारे है सनम' का मशहूर गाना 'कभी बंधन जुड़ा लिया, कभी दामन छुड़ा लिया...' बजने लगता है. कस्टमर पहले तो इस गाने को सुनता है और फिर कुछ ही सेकंड में रोने लग जाता है. उसे देखकर बाल काट रहे सैलून वाले की भी हंसी छूट जाती है और हेयर कटिंग रोककर हंसने लगता है. उसके आसपास खड़े लोग भी कस्मटर को देखकर हंसने लगते हैं.

देखें Video:

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग खुद तो इस वीडियो को देख ही रहे हैं और दूसरों को भी भेज रहे हैं. कुछ यूजर्स तो वीडियो देख इमोशनल भी हो गए. कुछ लोगों का कहना है कि बेचारे को अपना प्यार याद आ गया होगा.

उदयपुर हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, जांच के लिए NIA की टीम रवाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com