
Etawah mein cow ne kiya attack: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. बृजराज नगर की गलियों में एक महिला रोज़ की तरह अपने पालतू कुत्ते को सुबह टहलाने निकली थी, लेकिन उसे क्या पता था कि कुछ ही पल में उसकी जिंदगी मौत से जूझने लगेगी. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही महिला अपने कुत्ते को लेकर आगे बढ़ती है, एक काले रंग की आवारा गाय अचानक पीछे से आकर उन पर झपट पड़ती है.
महिला पर गाय का हमला (Cow attack Etawah CCTV)
पहले तो महिला कुछ समझ नहीं पाती और गिर जाती है, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो बेहद खौफनाक था. गाय लगातार एक मिनट तक महिला को सींगों से मारती रही और पैरों से कुचलती रही. महिला की चीखें गली में गूंजने लगीं, लेकिन तब तक कोई नज़दीक नहीं था जो उसे बचा पाता. थोड़ी देर बाद पास की एक महिला पानी फेंककर गाय को भगाने की कोशिश करती है, लेकिन वो भी नाकाम रहती है. आखिरकार एक आदमी डंडा लेकर आता है, फिर भी गाय पीछे नहीं हटती. जब तीन-चार युवक दौड़कर आए, तब जाकर गाय वहां से भागती है.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
जमीन पर पटककर सींग से किए कई वार (woman par cow ka hamla video)
स्थानीय लोग घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग नगर निगम से आवारा पशुओं पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इटावा जैसे शहर में दिनदहाड़े इस तरह की घटना न केवल चौकाने वाली है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि आवारा पशुओं से निपटने की व्यवस्था आखिर कब दुरुस्त होगी?
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं