पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी है. वहीं एक कलाकार ने बेहद क्रिएटिव तरीके से एक तस्वीर के जरिए इस महामारी के खिलाफ जंग में एक उम्मीद जगाने की कोशिश की है. इन दिनों यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. ब्रिटेन के रहने वाले डिजिटल-प्रिंटमेकर फिल शॉ ने बुकशेल्फ़ में इस तरह किताबें सजाई जिसे आप एक साथ पढ़ेंगे तो सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ा एक सिक्रेट मैसेज आपको मिलेगा. फिल ने इस बुकशेल्फ़ को बेहद डिजिटल तरीके से बनाया, इस बुकशेल्प में स्टीफन किंग की 'इट', जिंजर सिम्पसन की 'होप स्प्रिंग्स इटरनल' और मार्क बिलिंगम की 'इन द डार्क' जैसी किताबें भी शामिल हैं.
बता दें कि एक सप्ताह पहले ही फिल शॉ ने इस फोटो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सेल्फ आईसोलेशन' की पूरी कहानी. आप इस फोटो को देखकर खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे कलाकार ने किताबों के जरिए लोगों तक सोशल डिस्टेंसिंग का सिक्रेट मैसेज दे रहा है.
बुकशेल्फ़ वाली यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. अब तक इस पोस्ट को 1.6 लाख शेयर और 44,000 से अधिक रिएक्शन मिल चुके हैं.
चलिए आपको इस तस्वीर में दिख रहे बुकशेल्प और उसमें रखी किताबों के बारे में बताते हैं. जब बुकशेल्प में रखी किताबों के एक साथ नाम पढ़ेंगे तो उसमें छिपा सीक्रेट मैसेज आप समझ जाएंगे. इस कोरोनावायरस महामारी के खौफ वाले माहौल में इस मैसेज को पढ़ने के बाद आपके अंदर एक उम्मीद की किरण तो जरूर जगेगी.
कलाकार ने किताबों के जरिए जो मैसेज देने की कोशिश की है वह, "एक विदेशी मरीज समुद्र के तट पर पकड़ा गया. उसके बाद इस मरीज को अलग करते हुए एक अंधेरे रूम में क्वारंटीन कर दिया गया. ये सब के बाद भी उम्मीद है कि साफ सफाई और खुद को इन सब से अलग करके एक अच्छी जिंदगी जरूर मिलेगी.
डरावनी किताब की कहानी की तरह एक दिन कोरोनावायरस का भी अंत भी जल्द होगा. हमेंशा एक चीज ध्यान में रखें, जिंदा रहना है तो हाथ साफ-सफाई रखें और घर में रहें. इस पोस्ट पर लाखों की तादाद में लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह बेहद शानदार और चालाक तरीका है. वहीं कई लोगों ने कहा यह बेहद शानदार तरीका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं