चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आने से वहां अब तक 350 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के कई शहरों में यह वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. भारत में भी कुछ लोगों के इस वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हुई है. इसी बीच इंटरनेट पर एक पाकिस्तानी छात्र (Pakistani Student) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पाकिस्तानी सरकार की खूब आलोचना कर रहा है और भारत सरकार से सीख लेने को कह रहा है. 45 सेकंड का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Coronavirus को लेकर स्वास्थ मंत्रालय ने जारी किए नए दिशा निर्देश, ये है हेल्पलाइन नंबर
वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी स्टूडेंट एक बस का वीडियो दिखाता है और बताता है कि भारत सरकार ने भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ये बस भेजी है जो उन्होंने एयरपोर्ट ले जाएगी और वहां से भारतीय अपने घर जा सकेंगे.
केरल में कोरोना वायरस का तीसरा मामला आया सामने, तीनों मरीज चीन के वुहान से लौटे थे भारत
देखें Video:
Pathetic plight of Pakistani students stuck in Wuhan, China. Every Indian Muslim eager to bat for Pakistan must hear. pic.twitter.com/3EnFRP2djL
— MadhuPurnima Kishwar (@madhukishwar) February 2, 2020
वो कहते हैं, ''ये भारतीय स्टूडेंट्स हैं और ये बस उनको लेने आई है. ये बस इनकी एम्बेसी की तरफ से भेजी गई है. वुहान की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले इन भारतीय स्टूडेंट्स को बस के जरिए एयरपोर्ट ले जाया जाएगा और वहां से ये लोग घर जाएंगे. बांग्लादेशी स्टूडेंट्स भी यहां से चले जाएंगे. एक हम हैं पाकिस्तानी. जो यहां पर फंसे हुए हैं. हमारी सरकार ये कहती है कि आप वहां पर जिंदा रहो, मरो, जियो कुछ भी हो, अगर संक्रमित हो जाते हो... हो जाओ. हम आपको न वहां से निकालेंगे न कोई फैसिलिटी देंगे. शर्म आनी चाहिए पाकिस्तानी सरकार. कुछ सीखो इंडिया से... कुछ सीखो वो अपने लोगों का किस तरह ख्याल रखते हैं.''
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. बता दें, बीते दिनों भारत की ओर से वुहान शहर में रहने वाले भारतीयों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया. चीन से भारत लाए गए अधिकतर नागरिकों की जांच की जा रही है.
Cancer Myths And Facts | कैंसर से जुड़े 10 मिथक! एक्सपर्ट से जानें फैक्ट्स | Watch Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं