विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2020

Coronavirus: चीन में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स गिड़गिड़ा रहे पीएम इमरान से, बोले- 'शर्म करो पाक सरकार, भारत से सीखो...' देखें Video

China के वुहान (Wuhan) से फैले कोरोना वायरस (CoronaVirus) की चपेट में आने से वहां अभी तक 350 लोगों की मौत हो चुकी है. इंटरनेट पर एक पाकिस्तानी छात्र (Pakistani Student) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पाकिस्तानी सरकार की खूब आलोचना कर रहा है.

Coronavirus: चीन में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स गिड़गिड़ा रहे पीएम इमरान से, बोले- 'शर्म करो पाक सरकार, भारत से सीखो...' देखें Video
चीन में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स गिड़गिड़ा रहे पीएम इमरान से, देखें Video

चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आने से वहां अब तक 350 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के कई शहरों में यह वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. भारत में भी कुछ लोगों के इस वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हुई है. इसी बीच इंटरनेट पर एक पाकिस्तानी छात्र (Pakistani Student) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पाकिस्तानी सरकार की खूब आलोचना कर रहा है और भारत सरकार से सीख लेने को कह रहा है. 45 सेकंड का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Coronavirus को लेकर स्वास्थ मंत्रालय ने जारी किए नए दिशा निर्देश, ये है हेल्पलाइन नंबर

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी स्टूडेंट एक बस का वीडियो दिखाता है और बताता है कि भारत सरकार ने भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ये बस भेजी है जो उन्होंने एयरपोर्ट ले जाएगी और वहां से भारतीय अपने घर जा सकेंगे.

केरल में कोरोना वायरस का तीसरा मामला आया सामने, तीनों मरीज चीन के वुहान से लौटे थे भारत

देखें Video:

वो कहते हैं, ''ये भारतीय स्टूडेंट्स हैं और ये बस उनको लेने आई है. ये बस इनकी एम्बेसी की तरफ से भेजी गई है. वुहान की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले इन भारतीय स्टूडेंट्स को बस के जरिए एयरपोर्ट ले जाया जाएगा और वहां से ये लोग घर जाएंगे. बांग्लादेशी स्टूडेंट्स भी यहां से चले जाएंगे. एक हम हैं पाकिस्तानी. जो यहां पर फंसे हुए हैं. हमारी सरकार ये कहती है कि आप वहां पर जिंदा रहो, मरो, जियो कुछ भी हो, अगर संक्रमित हो जाते हो... हो जाओ. हम आपको न वहां से निकालेंगे न कोई फैस‍िलिटी देंगे. शर्म आनी चाहिए पाकिस्तानी सरकार. कुछ सीखो इंडिया से... कुछ सीखो वो अपने लोगों का किस तरह ख्याल रखते हैं.''

कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन ने 10 दिन में बना डाला 1500 बिस्तरों वाला अस्पताल, VIDEO में देखें कैसे किया गया तैयार

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. बता दें, बीते दिनों भारत की ओर से वुहान शहर में रहने वाले भारतीयों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया. चीन से भारत लाए गए अधिकतर नागरिकों की जांच की जा रही है.

Cancer Myths And Facts | कैंसर से जुड़े 10 मिथक! एक्‍सपर्ट से जानें फैक्ट्स | Watch Video


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com