कांग्रेस नेता (Congress Leader) रुक्क्षमणी कुमारी (Rukshmanii Kumari) ने हाल ही में अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने खुद को लेकर खुलासा किया है कि... वह काफी समय से डिप्रेशन और एंजायटी से जूझ रहीं थीं. एक खास बातचीत में उन्होंने अपनी मानसिक समस्या लेकर खुलकर बात की है. जैसा कि आपको पता है बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर आम लोग तक सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से अंदर तक टूट गए हैं. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. सुशांत की मौत के बाद लोग अपनी डिप्रेशन को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.. वहीं कांग्रेस नेता ने हाल ही में अपनी एक हंसती हुई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, 'डिप्रेशन से मैं ऐसे जूझ रही थी'. रुक्क्षमणी अपने पोस्ट में लिखती हैं कि... डिप्रेशन और चिंता... हमारे कैरेक्टर की कमजोरी नहीं है.
रुक्क्षमणी कुमारी ने अपनी हंसती हुई फोटो शेयर करते हुए लिखा, यह एक ऐसे इंसान का चेहरा है तो डिप्रेशन से और एंजायटी डिसऑडर से बच गया. यह मुझे और मेरे व्यक्तित्व को परिभाषित नहीं करती है. मैं एक सफल बिजनेसवुमन होने के साथ- साथ एक एक्टिव पॉलिटिशियन हूं. और अवसाद और एंजायटी मेरे कैरेक्टर को परिभाषित नहीं करती है.. मैं इस बात के लिए बिल्कुल शर्मिंदा नहीं हूं.
रुक्क्षमणी कुमारी राजस्थान में अखिल भारतीय व्यावसायिक कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. मशहूर हस्तियों से लेकर राजनेताओं और खिलाड़ियों तक, सुशांत के निधन से पूरा देश सदमे में है. दीपिका पादुकोण और शमिता शेट्टी सहित कई अभिनेताओं ने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की है. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म पीके, एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और केदारनाथ, छिछोरे उनकी बेहतरीन फिल्में है.
सुशांत को आखिरी बार साल 2019 की ड्राइव में देखा गया था. जिसमें जैकलीन फर्नांडीज उनकी को- स्टार थीं, बाद में इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया था. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 8 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण इसे रिलीज नहीं किया गया.
This is the face of a person who has survived #depression and #AnxietyDisorder. These do not define me. Amongst the many roles I play in life, I am a business woman,I am also an active politician. Depression and anxiety are disorders, not weakness of character. I am not ashamed. pic.twitter.com/err62oGXAM
— Rukshmanii kumari (@KumariRukshmani) June 15, 2020
रुक्क्षमणी कुमारी के इस पोस्ट का काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही साथ लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.. आप असली फाइटर हैं, वहीं एक ने लिखा आपका जवाब नहीं मैडम...
Mam, you are an inspiration for us.
— Govind Ghodke (@GovindGhodke9) June 15, 2020
Keep it up.✌✌
????????????????????????????????????????????????
— ????????Yogendra Singh???????? (@Yogendra_2506) June 15, 2020
More power to u dear sister @KumariRukshmani .God bless u.
— Katheebseyedahamed (@katheebmm1962) June 15, 2020
Mam, you are brave woman & fighter. . Keep rocking !
— KRISHNA PRATAP SINGH (@Myselfkp) June 15, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं