विज्ञापन

बिहार में अजीबो-गरीब मामला, महिला की Voter ID पर CM Nitish Kumar की फोटो

Bihar ID Card News: बिहार से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला के वोटर आईडी कार्ड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छप गई, महिला के पति ने इसे सिस्टम की लापरवाही बताते हुए जांच की मांग की है.

बिहार में अजीबो-गरीब मामला, महिला की Voter ID पर CM Nitish Kumar की फोटो
बिहार की महिला के वोटर कार्ड पर छपी नीतीश कुमार की फोटो, सिस्टम की बड़ी चूक

Voter ID Card Mistake Bihar: मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के जयपाल पट्टी मोहल्ला निवासी एक महिला के वोटर आईडी कार्ड में अदभुत मामला प्रकाश में आया है. महिला के वोटर आईडी कार्ड पर उनकी जगह जो फोटो छपा है...उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी हुई है. यह मामला बुधवार को बिहार बंद के दौरान उस समय सामने आया, जब महिला के पति चंदन कुमार मीडिया के सामने यह वोटर आईडी कार्ड लेकर पहुंचे और अपनी पत्नी अभिलाषा कुमारी का वोटर आईडी कार्ड दिखाया, तो उस पर उनकी पत्नी का नाम अभिलाषा कुमारी सही लिखा हुआ है, लेकिन उनकी फोटो की जगह...जो फोटो छपी है, वह नीतीश कुमार की फोटो प्रतीत हो रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्यमंत्री की तस्वीर महिला के वोटर आईडी पर (nitish kumar photo voter id)

इस बाबत महिला के पति चंदन कुमार ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उनकी पत्नी के नाम से वोटर आईडी कार्ड आया. लिफाफे पर नाम और अन्य विवरण उनकी पत्नी के सही थे, लेकिन जब कार्ड देखा गया...तो उस पर उनकी पत्नी की जगह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो छपी हुई थी. उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी को लेकर जब वे संबंधित बीएलओ के पास गए, तो उन्हें यह बात किसी को न बताने की सलाह दी गई.

वोटर आईडी पर नाम सही, फोटो CM नीतीश कुमार की (Voter ID Photo Misprint)

चंदन कुमार ने सवाल उठाया की आमतौर पर वोटर आईडी में किसी अनजान व्यक्ति की तस्वीर गलती से आ सकती है, लेकिन एक राज्य के मुख्यमंत्री की फोटो किसी आम महिला के कार्ड पर आना बहुत बड़ी लापरवाही है. उन्होंने इसे सिस्टम की गंभीर चूक बताते हुए कहा कि, इस तरह की गलती वोटर आईडी तैयार करने वाली एजेंसी या कर्मचारी की लापरवाही को दर्शाती है. उन्होंने जांच की मांग की है, ताकि इस तरह की चूक भविष्य में न हो, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. 

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com