विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

चीनी विश्वविद्यालय ने 20 छात्राओं को दी अजीबोगरीब सजा

चीनी विश्वविद्यालय ने 20 छात्राओं को दी अजीबोगरीब सजा
प्रतीकात्मक चित्र
बीजिंग: दक्षिणी चीन के हुनान प्रांत के एक विश्वविद्यालय ने अपनी छात्राओं को एक अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सजा के तौर पर तेज धूप में खुद को कंबल में लपेटने को कहा।

चांग्शा स्थित कॉलेज ऑफ फॉरेन स्टडीज ने सजा के तौर पर अपनी 20 छात्राओं को भारी कंबलों में खुद को ढंककर एथलेटिक ट्रैक पर लेटने को कहा। एक अधिकारी ने प्रशिक्षक द्वारा दी गई सजा का बचाव करते हुए कहा कि अभ्यास 'केवल पांच मिनट' चला था।

'ग्लोबल टाइम्स' की खबर के अनुसार कॉलेज के छात्र कार्य विभाग के उपनिदेशक शी योंग ने कहा, मौसम अच्छा था और तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था। शी ने कहा कि साथ ही 30 से अधिक दूसरे छात्रों, जिनमें अधिकतर युवक थे, उनसे भी कंबल में खुद को लपेटने और चक्कर लगाते हुए सिर पर प्लास्टिक की बाल्टी पहनने के लिए कहा गया था।

सभी छात्र-छात्रा जब दंडित हो रहे थे, तब उन्हें सैन्य प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे 2,000 से अधिक दूसरे छात्रों ने देखा। एक छात्र ने कहा, हजारों लोगों के सामने (दंडित किया जाना) वास्तव में दुखी करने वाला और शर्मनाक है। शी ने कहा कि दंडित किए गए छात्र-छात्राओं के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी और भावनात्मक स्तर पर लड़कियों के लिए ऐसा दंड सही नहीं है।

अभ्यास और अनुशासनात्मक कार्रवाई चीन के सैन्य शिक्षा कार्यक्रम का हिस्सा हैं, जिसके तहत शारीरिक मजबूती प्रदान करने और देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के नए छात्र-छात्राओं को कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, छात्राओं को सजा, विश्वविद्यालय, China, Chinese University, Girls Punished
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com