विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

चीन के वैक्स म्यूजियम में हैं सबसे भद्दे मोम के पुतले

चीन के वैक्स म्यूजियम में हैं सबसे भद्दे मोम के पुतले
बीजिंग: नामचीन हस्तियों के सबसे भद्दे मोम के पुतलों के कारण चीन का एक वैक्स म्यूजियम (मोम के पुतलों का संग्रहालय) इन दिनों खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ हस्तियों ने इसे लेकर असंतोष भी प्रकट किया है।
यह संग्रहालय सिचुआन प्रांत के चेंगदू में स्थित है। संग्रहालय में अभिनेता जेट ली, जैकी चेन, पॉप गायक जय चू और अभिनेत्री झांग जियी और गोंग ली जैसे कई सितारों के मोम के पुतले लगे हुए हैं।
अभिनेत्री झांग के एजेंट जी जिंगलिंग ने संवाददाताओं को बताया, 'मैंने कुछ दिनों पहले झांग का पुतला देखा। हम इस पुतले को संग्रहालय से हटवाने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाएंगे।'

चीनी अभिनेत्री गॉन्‍ग ली  की कुछ ऐसा पुतला म्‍यूजियम में लगा है
वैक्स म्यूजियम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस संग्रहालय का निर्माण आठ साल पहले हुआ था। यह देश का तीसरा सबसे बड़ा संग्रहालय है, जिसमें 107 नामचीन हस्तियों के मोम के पुतले लगाए गए हैं। इन मोम के पुतलों के निर्माताओं में बीजिंग वैक्स म्यूजियम के पूर्व अध्यक्ष झांग शूशियांग भी शामिल हैं।

अभिनेता जैकी चेन का मोम का पुतला

अभिनेता जेट ली की मोम की कुछ ऐसी प्रतिमा लगी है इस म्‍यूजियम में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वैक्‍स म्‍यूजियम, चीन, सबसे भद्दे मोम के पुतले, जेट ली, जैकी चेन, झांग जियी, गोंग ली, Ugliest Wax Museum, China, Chinese Celebrities, Jackie Chan, Gong Li, Zhang Ziyi, Jet Li, Roger Federer, रोजर फेडरर