विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2012

चीनी कंपनी तैयार करेगी ‘टाइटेनिक 2’, 2016 में दिखेगा

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में खनन क्षेत्र के एक दिग्गज ने सोमवार को ‘टाइटेनिक 2’ बनाने की घोषणा की, जो वर्ष 2016 में इंग्लैंड से न्यूयार्क की यात्रा पर जाएगी।

क्लाइव पामर नाम के इस व्यवसायी ने बताया कि इस योजना को अंजाम देने के लिए उन्होंने चीन की सरकारी कंपनी ‘सीएससी जिलिंग शिपयार्ड’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

गौरतलब है कि वर्ष 1912 में दुनिया की सबसे बड़ी, भव्य और सुरक्षित जहाज बताई जाने वाली टाइटेनिक उसी वर्ष अप्रैल में साउथंप्टन से न्यूयार्क की अपनी पहली यात्रा के दौरान हिमखंड से टकरा कर डूब गई थी। इस दुर्घटना में 1,500 से भी अधिक लोग मारे गए थे।

क्लाइव ने कहा कि ‘टाइटेनिक 2’ हर तरह से टाइटेनिक की तरह ही भव्य होगी और साथ ही इसमें 21वीं सदी की तकनीक का इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि यह पहले टाइटेनिक को बनाने वाले कामगारों को एक श्रद्धांजलि होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Clive Pomer, Titanic-2, Chinese Compnay, चीनी कंपनी, क्लाइव पामर, टाइटेनिक-2