विज्ञापन

क्यों शापित है यह गांव! होती हैं ऐसी अजीबोगरीब चौंकाने वाली घटनाएं, जानकर हिल जाएंगे

दुनिया विज्ञान की ऊंचाइयों को छू रही है, लेकिन चीन का एक छोटा सा गांव आज भी सवाल बनकर खड़ा है. यहां बच्चे सात साल तक तो बढ़ते हैं, फिर जैसे कुदरत 'ठहर जाओ' कह देती है. क्या ये कोई बीमारी है, जहरीली मिट्टी या फिर सदियों पुराना कोई श्राप?

क्यों शापित है यह गांव! होती हैं ऐसी अजीबोगरीब चौंकाने वाली घटनाएं, जानकर हिल जाएंगे
चीन का वो गांव जहां बच्चे बड़े नहीं होते, क्या सच में शापित है 'बौनों' का ये गांव?

Yangsi Village Mystery: दुनिया में ऐसे कई रहस्य हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है, जिनके रहस्यों को अब तक वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए हैं. रात के सन्नाटे में डूबा एक ऐसा ही गांव...जहां वक्त तो आगे बढ़ता है, लेकिन इंसानी कद वहीं थम जाता है. यहां पैदा होने वाले बच्चे हंसते-खेलते बड़े होते हैं, मगर सिर्फ सात साल तक...उसके बाद जैसे कुदरत खुद उनके सिर पर हाथ रखकर कह देती है...बस, अब नहीं. चीन के इस गांव में रहस्यों की परछाइयां हर गली में पसरी हैं और सवाल इतने गहरे हैं कि विज्ञान भी आज तक उनके जवाब ढूंढता रह गया है.

चीन का गांव जहां कद नहीं, रहस्य बढ़ते हैं (China's Village Where Mysteries Grow, Not Height)

चीन के शिचुआन प्रांत में स्थित यांग्सी गांव को दुनिया 'शापित गांव' के नाम से जानती है. इस गांव की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यहां की करीब 50 फीसदी आबादी 'बौनेपन' (Dwarfism) से प्रभावित है. गांव में रहने वाले कई लोगों की लंबाई महज 2 फीट से लेकर 3 फीट 10 इंच तक ही सीमित रह जाती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां जन्म लेने वाले बच्चों की लंबाई सामान्य बच्चों की तरह बढ़ती है, लेकिन सिर्फ 5 से 7 साल की उम्र तक...उसके बाद जैसे शरीर की ग्रोथ थम सी जाती है.

लोककथाएं, डर और 'श्राप' की बातें (Cursed village in china)

गांव के आस-पास रहने वाले लोग मानते हैं कि यांग्सी पर किसी बुरी ताकत का साया है. कुछ बुज़ुर्ग इसे सदियों पुराना श्राप बताते हैं, तो कुछ लोग कहते हैं कि गांव की जमीन ही 'मनहूस' है. रात के सन्नाटे में कही जाने वाली ये कहानियां आज भी लोगों के जेहन में खौफ पैदा करती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बीमारी, जहरीली मिट्टी या युद्ध का असर? (mysterious village china)

मीडिया रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, दशकों पहले गांव में किसी रहस्यमयी बीमारी के फैलने की बात सामने आई थी. कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि गांव की मिट्टी और पानी में पारे (Mercury) की मात्रा ज्यादा हो सकती है, जो बच्चों की ग्रोथ पर असर डालती है.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं, एक और थ्योरी यह भी है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान छोड़ी गई जहरीली गैसों का असर यहां अब तक मौजूद है. हालांकि, कई वैज्ञानिक जांच और स्टडीज़ के बाद भी कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है चीन के शापित गांव का रहस्य (dwarfism in China)

यांग्सी गांव सिर्फ एक रहस्यमयी कहानी नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि विज्ञान आज भी हर सवाल का जवाब नहीं दे पाया है. यह मामला पर्यावरण, स्वास्थ्य और जेनेटिक रिसर्च के लिए भी बेहद अहम माना जाता है. यांग्सी गांव आज भी एक अनसुलझा सवाल है...जहां इंसानी कद नहीं, बल्कि रहस्य बढ़ते हैं. श्राप हो या साइंस, सच क्या है, ये राज फिलहाल पर्दे में ही है.

ये भी पढ़ें:- मेले में सामान बेच रहा पिता, थककर पैर से लिपटकर सोया बेटा, गरीबी क्या-क्या दिखाती है

ये भी पढ़ें:- इस कब्र पर आकर जूते-चप्पल क्यों मारते हैं लोग, एक गद्दार और गुरु गोविंद से जुड़ी है कहानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com