
चीन का एक वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. अपने अंडों को बचाने के लिए एक छोटी सी चिड़िया ट्रैक्टर के सामने आकर खड़ी हो गई. अंडों को बचाने के लिए चिड़िया अपनी जान पर खेल गई. CGTN की खबर के मुताबिक, ये वीडियो चीन के उलाकब शहर का है. चिड़िया ने जैसे ही ट्रैक्टर को आते देखा तो वो पंख फैलाकर खड़ी हो गई और ट्रैक्टर को रोकने लगी. ट्रैक्टर के सामने कुछ ही दूर पर अंडे रखे थे जो ट्रैक्टर के कारण किचले जा सकते थे.
'TikTok' के चक्कर में नदी में डूब गया शख्स, भाई बनाता रहा VIDEO
चिड़िया के ऐसा करने पर ड्राइवर ने ट्रैक्टर को रोक दिया और उसने एक पानी की बोटल भी उसके सामने रख दी. वहां उस समय बहुत गर्मी थी. ऐसे में ड्राइवर ने चिड़िया और उसके बच्चों के लिए पानी रख दिया. दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ट्रैक्टर डूब गया नदी में तो JCB ने ऐसे बचाई शख्स की जान, वायरल हुआ हैरतअंगेज VIDEO
ट्विटर पर अब तक इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को काफी सर्कुलेट किया जा रहा है.
3 साल के बच्चे को बंदूक लोड करना सिखा रहा था शख्स, वायरल वीडियो देख हैरान रह गई पुलिस
देखें VIDEO:
Mother bird stops moving tractor to protect eggs pic.twitter.com/CWyA28rbvI
— CGTN (@CGTNOfficial) July 10, 2019
Amazing ! The communication is by
— Apostol Hong (@eI77kRZHwP7UhqA) July 10, 2019
action, extending both wings as a
stop sign is understandable for
both parties.
Great video. Brave little mom bird
— Lyn (@amblyninaz) July 10, 2019
बुधवार को इस वीडियो को शेयर किया गया. जिसके बाद लोगों ने बहुत मैसेज किए. एक यूजर ने लिखा- 'ये दिल छू लेने वाला वीडियो है...' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'इससे शानदार वीडियो और कोई नहीं हो सकता.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं