विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2018

जूते उतारने के बाद मोजे सूंघता था शख्स, हुई ऐसी बीमारी, सुनकर उड़ गए होश

एक बुरी आदत ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया. मोजे सूंघने की वजह से शख्स को फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया.

जूते उतारने के बाद मोजे सूंघता था शख्स, हुई ऐसी बीमारी, सुनकर उड़ गए होश

China के फुजियन में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक बुरी आदत ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया. मोजे सूंघने की वजह से शख्स को फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया. हर शाम को ऑफिस से आकर जब वो जूते उतारता था तो मोजों को सूंघता था. फंगस की वजह से उसको फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया. इस बुरी आदत ने शख्स को अस्पताल पहुंचा दिया. 

चीन की राजधानी बीजिंग ने ऐसे कम की आबादी, 2017 में पहली बार घटी

जब वो अस्पताल पहुंचा और उसको जब पता चला तो उसके होश उड़ गए. रिपोर्ट में कहा गया कि इंफेक्शन मोजों को सूंघने और काफी रात तक जागने की वजह से हुआ. वो बच्चे की केयर करने के लिए रातभर जागा करता था. उसे पहले से ही फेफड़ों में इंफेक्शन था, लेकिन बदबूदार मोजे सूंघने की वजह से इंफेक्शन फैल गया. एक्स-रे से इस बात का खुलासा हुआ. जिसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया. 

भारत के पड़ोसी देशों से नजदीकी क्यों बढ़ा रहा चीन? संसद की समिति ने रिपोर्ट में किया खुलासा

अगर आपको भी पसीना आता है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि पसीने से कई बीमारी फैल सकती हैं. जूते पहनने से पैरों में पसीना आता है जिससे मोजों से बदबू आने लगती है. ये मामला सामने आने के बाद लोगों में हड़कंप मच चुका है. किसी को यकीन नहीं था कि मोजों की बदबू से भी फेफड़ों में इंफेक्शन हो सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com