चीन के हार्बिन में एक अजीबोगीब घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक ब्रिज के नीचे एक एयरप्लेन फंस गया. न्यू चाइना टीवी की खबर के मुताबिक, ये हादसा तब हुआ जब प्लेन को एक ट्रक के जरिए ले जाया जा रहा था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. डैमेज एयरप्लेन को ट्रक के जरिए ब्रिज के नीचे से ले जाया गया, लेकिन वो नीचे फंसा रह गया. अब कर्मचारी सोच में हैं कि इस एयरप्लेन को कैसे ब्रिज के नीचे से निकाला जाए.
ये भी पढ़ें: 'Spider-Man' के विलेन ने ट्रैफिक जाम से बचाई कुत्ते की जान, लोग बोले- 'तुम हो असली हीरो...'
दो दिन पहले इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया था जिसे 13 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ट्विटर पर अब तक इस वीडियो के 27 हजार व्यूज हो गए हैं. इस वीडियो को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर भी शेयर किया जा रहा है. लोगों ने इस वीडियो पर कई रिएक्शन्स दिए हैं.
ये भी पढ़ें: शख्स ने Toll के पैसे बचाने के लिए कार की नंबर प्लेट में लिख दिया CM का नाम, ऐसे आया पकड़ में...
Now this is bizzare
— Diya40 (@Diya401) October 22, 2019
When you take Google maps seriously
— Prajwal.H.G (@PrajwalHG3) October 22, 2019
Hope no one is injured
— Prayful Patriot (@PrayfulPatriots) October 21, 2019
न्यू चाइना टीवी के मुताबिक, जब कुछ नहीं हो सका तो ट्रक ड्राइवर ने एक आइडिया दिया. उन्होंने ट्रक के टायर की हवा निकाल दी. फिर उसे ब्रिज से बाहर निकाला जा सका.
ट्रक के टायर काफी बड़े थे. उनकी हवा निकालने के बाद ट्रक नीचे की तरफ आ गया और प्लेन को बाहर निकाल दिया गया. बाहर आने के बाद ट्रक के टायर में फिर हवा भरी गई और प्लेन को सही जगह पर ले जाया गया.