विज्ञापन

हर Reel में 'चिन टपाक डम डम', अजीबोगरीब इस ट्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर मचा तहलका

'चिन टपाक डम डम' मीम कहां से आया और क्यों वायरल हो रहा है, आज बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ये जानना चाहते हैं. चलिए बताते हैं क्या है ये नया ट्रेंड और कैसे अचानक इंटरनेट पर हो गया वायरल.

हर Reel में 'चिन टपाक डम डम', अजीबोगरीब इस ट्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर मचा तहलका
जानिए क्यों ट्रेंड में है 'चिन टपाक डम डम'

Chin Tapak Dam Dam trend: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो एक मीम जरूर इन दिनों बहुत ज्यादा पढ़ने सुनने में आ रहा होगा. ये मीम है 'चिन टपाक डम डम'. सुनने में ये फ्रेज अजीबोगरीब लगता है या यूं कहें कि बेसिर पैर का लगता है, जिसका कोई मतलब नहीं है. उसके बाद भी ये फ्रेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. ये मीम कहां से आया और क्यों वायरल हो रहा है, आज बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ये जानना चाहते हैं. चलिए बताते हैं क्या है ये नया ट्रेंड और कैसे अचानक सोशल मीडिया पर हो रहा है इतना वायरल कि, यूजर्स इससे मजेदार मैसेज शेयर कर रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

क्या है 'चिन टपाक डम-डम' ट्रेंड? (Why is Chin Tapak Dam Dam trending)

बचपन में आपने एक कार्टून शो जरूर देखा होगा, जिसका नाम है छोटा भीम. आपने अगर ना भी देखा हो तो आपके घर के बच्चों ने तो जरूर ये कार्टून शो देखा होगा. इस शो में एक विलेन का कैरेक्टर दिखाया गया है, जिसका नाम है टाकिया (Takia catchphrase). 'चिन टपाक डम-डम' इसी विलेन टाकिया का तकिया कलाम है, जिसका इस्तेमाल वो उस सिचुएशन में करता है, जब उसे अपनी ताकत दिखानी होती है. इसी डायलॉग पर 'चिन टपाक डम-डम' का ट्रेंड चल पड़ा है.

जानिए क्यों बन रहे हैं मीम्स

इस डायलॉग पर मीम तब बनना शुरू हुए, जब कार्टून के एक एपिसोड की क्लिप वायरल हो गई. छोटा भीम- ओल्ड एनिमी सीजन-4 के एपिसोड 47 में टाकिया नाम का कैरेक्टर अपने पास्ट को याद करता है, वो ढोलकपुर नाम के एक काल्पनिक शहर में जाता है. इस शहर में वो सैंड से बने सोल्जर्स की एक फौज तैयार करता है और ढोलकपुर में रहने वाले छोटे भीम (Chhota Bheem) और उसके साथियों पर हमले के लिए भेज देता है. इस दौरान वो बार-बार 'चिन टपाक डम-डम' फ्रेज का उपयोग करता है. इस क्लिप के वायरल होने के बाद से ही इसके मीम टेंप्लेट बनाना शुरु हो गए. एक यूजर ने 'चिन टपाक डम-डम' लिख कर कहा कि, 'मैं और मेरे कुलीग कोड वर्ड में डिसक्शन करते हुए.' एक युवक ने चैट फॉर्म में लिखा कि, 'बेबी विल यू मैरी मी और बेबी ने जवाब दिया, 'चिन टपाक डम-डम'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
घर की चौखट पर फन फैलाकर फुफकार मार था सांप, तभी दरवाजे से गुजर रहे शख्स पर कर दिया वार
हर Reel में 'चिन टपाक डम डम', अजीबोगरीब इस ट्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर मचा तहलका
चांद नवाब वर्जन-2 आ गया... पाकिस्तान की रिपोर्टर ने ऑन-कैमरा कह दी ऐसी बात, लोग बोले- बॉलीवुड ये सीन भी कॉपी कर लेगा...
Next Article
चांद नवाब वर्जन-2 आ गया... पाकिस्तान की रिपोर्टर ने ऑन-कैमरा कह दी ऐसी बात, लोग बोले- बॉलीवुड ये सीन भी कॉपी कर लेगा...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com