विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2023

नेटफ्लिक्स ने बताया वर्ल्ड टॉप ट्रेंडिंग में 'द आर्चीज' तीसरे नंबर पर तो लोग बोले- इससे अच्छा छोटा भीम देख लूं...

The Archies: द आर्चीज को ओटीटी की इस साल की सबसे खराब फिल्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा. फिल्म एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों ही मामलों में बेहद निराश करती है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार इसे निशाने पर ले रहे हैं.

नेटफ्लिक्स ने बताया वर्ल्ड टॉप ट्रेंडिंग में 'द आर्चीज' तीसरे नंबर पर तो लोग बोले- इससे अच्छा छोटा भीम देख लूं...
The Archies: द आर्चीज को लेकर फैन्स का निकल रहा गुस्सा
नई दिल्ली:

'द आर्चीज' को ओटीटी पर रिलीज हुई इस साल की सबसे खराब फिल्म भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. जोया अख्तर जैसी मास्टर डायरेक्टर. तीन बड़े फिल्मी घरानों के बच्चे- शाहरुख खान की बिटिया सुहाना खान, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा. दुनिया भर में जाना-माना ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स. लेकिन नतीजे के तौर पर निकला शून्य. ना एक्टिंग का दम. ना डायरेक्शन की चमक. स्टार किड्स फिल्म में कॉस्ट्यूम ड्रामा करते नजर आ रहे हैं और हर मोर्चे पर दिमाग का दही कर रहे हैं. कुल मिलाकर फिल्म ने हर तरह से निराश किया. लेकिन नेटफ्लिक्स लगातार बता रहा है कि फिल्म दुनियाभर में छाई हुई है और टॉप ट्रेंडिंग में शामिल है. इसे लेकर फैन्स जमकर चुटकी भी ले रहे हैं. 

द आर्चीज मूवी रिव्यू: ना डायरेक्शन का करिश्मा, ना एक्टिंग की एबीसीडी, आखिर क्यों बनाई 'द आर्चीज'

द आर्चीज को लेकर नेटफ्लिक्स हुआ ट्रोल

नेटफ्लिक्स इंडिया ने द आर्चीज को लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें बताया गया है कि सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की फिल्म द आर्चीज दुनिया भर में नॉन इंग्लिश फिल्मों में टॉप 3 पर ट्रेंड कर रही है. इस पर लगातार नेटफ्लिक्स इंडिया को ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म को लेकर एक कमेंट आया है, 'लोग इस फिल्म को असल में इसलिए देख रहे हैं क्योंकि वह जानना चाहते हैं कि यह कितनी बुरी फिल्म है.' वहीं एक दूसरा कमेंट आया है, 'इसलिए ट्रेंड कर रही है ताकि लोग इसे देख सकें और नफरत कर सकें.' एक शख्स ने लिखा है कि उसने तो इस फिल्म को 10 मिनट के बाद ही देखना बंद कर दिया था. 

एक्टिंग में कच्चे लेकिन किस्मत के पक्के, द आर्चीज फेम सुहाना, खुशी और अगस्त्य की अपकमिंग फिल्में

द आर्चीज पर लोग बोले- स्टार किड्स को प्रमोट कर रहा नेटफ्लिक्स टैलेंट को नहीं

यही नहीं, कई लोग तो आर्चीज में एक्टिंग को लेकर खूब चिढ़े हुए भी हैं. एक कमेंट आया कि नेटफ्लिक्स के स्टैंडर्ड इतने गिर कैसे गए कि वह सच्चे टैलेंट की जगह स्टार किड्स को प्रमोट कर रहे हैं. वहीं एक मजेदार कमेंट आया है कि इससे अच्छा छोटा भीम देख लूं. इस तरह फिल्म की मार्केटिंग को लेकर भी लोग खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. द आर्चीज सात दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसमें एक साथ तीन स्टार किड्स को लॉन्च किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com