विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2022

सड़क पर लेटकर बारिश के मज़े लेते छोटे बच्चे का Video हुआ वायरल, देखकर आप भी याद करेंगे बचपन

यह एक छोटे बच्चे का बारिश के मज़े लेते हुए का एक वीडियो है. वायरल वीडियो को इस महीने की शुरुआत में ट्विटर अकाउंट बुइटेनगेबिडेन पर पोस्ट किया गया था और इसे 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सड़क पर लेटकर बारिश के मज़े लेते छोटे बच्चे का Video हुआ वायरल, देखकर आप भी याद करेंगे बचपन
सड़क पर लेटकर बारिश के मज़े लेते छोटे बच्चे का Video हुआ वायरल

देश के कई हिस्से इस समय लू की चपेट में हैं. न तो आइसक्रीम और न ही कोई कूलर हमें भीषण गर्मी से राहत नहीं दे रहा है. एक चीज जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह है मानसून (Monsoon) का आना. हालांकि पूर्वोत्तर के राज्यों में मानसून के आने में अभी कुछ दिन लग सकते हैं, लेकिन तब तक के लिए यह वीडियो निश्चित रूप से हमारे मन को सुकून दे सकता है. यह एक छोटे बच्चे का बारिश के मज़े लेते हुए का एक वीडियो है. वायरल वीडियो को इस महीने की शुरुआत में ट्विटर अकाउंट बुइटेनगेबिडेन पर पोस्ट किया गया था और इसे 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

पीले रंग का रेनकोट पहने बच्चे को बारिश का खूब मज़ा लेते देखा जा सकता है. यह बारिश को एन्जॉय करने के लिए सड़क पर लेट जाता है. बेशकीमती वीडियो नीदरलैंड में शूट किया गया था. जिसे देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाएगा, क्योंकि ये देखने में बेहद प्यारा है.

देखें Video:

लोगों को यह प्यारा वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. वे वीडियो पर कमेंट कर ये बता रहे हैं कि उन्हें ये वीडियो कितना पसंद आ रहा है और कितना प्यारा लगा.

Watch: तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने लोगों को मारी टक्‍कर, वायरल हुआ वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com