प्रतीकात्मक चित्र
महासमुंद:
पुलिस ने छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खैरा इलाके की एक गुमशुदा महिला को 18 साल बाद उनके परिवार से मिलाया. मिलने की उम्मीद छोड़ चुके बच्चे डेढ़ दशक बाद मां से मिले.
मुस्लिम परिवार ने बचाई थी शेफ विकास खन्ना की जान, आखिरकार 26 साल बाद फिर से हुई मुलाकात
दरअसल, खैरा की रहने वाली रमशीला सतनामी 5 अगस्त 2000 को गुम गईं. घरवालें ने उनकी काफी खोजबीन की. जानकारी न मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. 18 साल तक महिला की कहीं खबर नहीं लगी. अचानक केरल के त्रिवेंद्रम स्थित सेंथम चैरिटी सोसाइटी मिथूर्मला आश्रम से खबर आई. महिला का नाम बताया गया, पता बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने अपनी पुरानी फाइल खंगाली.
अब घरवालों से महिला की पहचान की पुष्टि जरूरी थी, लिहाजा एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में महिला के घर पर पुलिस जवान भेजे गए, यहां सेंथम सोसाइटी से भेजी गई पुरानी और नई तस्वीर परिजनों को दिखाई गई. पुलिस के मुताबिक घरवालों की बात महिला से कराई गई. रमशीला ने अपने परिवार से बात की, सदस्यों का नाम बताया. पूरी तस्दीक के बाद एसपी सिंह ने रमशीला को सुरक्षित महासमुंद लाने के लिए टीम को त्रिवेंद्रम भेजा, जहां से सोमवार को महिला महासमुंद पहुंची.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कमला पुसाम के साथ रमशीला और उनके परिजनों की 18 साल बाद मुलाकात हुई. 30 की उम्र में परिवार से बिछड़ी रमशीला 48 की उम्र में परिवार से मिली.
Video: फेसबुक ने 12 साल बाद मिलवाया
मुस्लिम परिवार ने बचाई थी शेफ विकास खन्ना की जान, आखिरकार 26 साल बाद फिर से हुई मुलाकात
दरअसल, खैरा की रहने वाली रमशीला सतनामी 5 अगस्त 2000 को गुम गईं. घरवालें ने उनकी काफी खोजबीन की. जानकारी न मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. 18 साल तक महिला की कहीं खबर नहीं लगी. अचानक केरल के त्रिवेंद्रम स्थित सेंथम चैरिटी सोसाइटी मिथूर्मला आश्रम से खबर आई. महिला का नाम बताया गया, पता बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने अपनी पुरानी फाइल खंगाली.
अब घरवालों से महिला की पहचान की पुष्टि जरूरी थी, लिहाजा एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में महिला के घर पर पुलिस जवान भेजे गए, यहां सेंथम सोसाइटी से भेजी गई पुरानी और नई तस्वीर परिजनों को दिखाई गई. पुलिस के मुताबिक घरवालों की बात महिला से कराई गई. रमशीला ने अपने परिवार से बात की, सदस्यों का नाम बताया. पूरी तस्दीक के बाद एसपी सिंह ने रमशीला को सुरक्षित महासमुंद लाने के लिए टीम को त्रिवेंद्रम भेजा, जहां से सोमवार को महिला महासमुंद पहुंची.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कमला पुसाम के साथ रमशीला और उनके परिजनों की 18 साल बाद मुलाकात हुई. 30 की उम्र में परिवार से बिछड़ी रमशीला 48 की उम्र में परिवार से मिली.
Video: फेसबुक ने 12 साल बाद मिलवाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Chhattisgarh Police, Chattisgarh Missing Woman, Missing Woman Meets Family After 18 Years, Chattisgarh, छत्तीसगढ़, गुमशुदा