विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2018

छत्तीसगढ़ : दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'हमारी भूल-कमल का फूल'

जांजगीर में बेलादुला गांव के रामकुमार मनहर ने सरकार के प्रति नाराज़गी का इज़हार शादी के कार्ड में किया

छत्तीसगढ़ : दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'हमारी भूल-कमल का फूल'
छत्तीसगढ़ के जांजगीर में रामकुमार की शादी का आमंत्रण पत्र.
भोपाल: मध्यप्रदेश में सागर के बाद पड़ोसी छत्तीसगढ़ में भी एक परिवार ने शादी के कार्ड में छपवा दिया है "हमारी भूल कमल का फूल"... मामला जांजगीर का है, लेकिन खास ये है कि इस बार दुल्हन के भाई नहीं बल्कि खुद दूल्हे ने सरकार के प्रति नाराज़गी का इज़हार शादी के कार्ड में किया है.

जांजगीर में बेलादुला गांव के रामकुमार मनहर ने अपनी शादी के कार्ड पर कुछ ऐसा किया है कि, वो कार्ड चर्चा में है. रामकुमार मनहर ने कार्ड पर अपनी और दुल्हन की जन्म तारीख और वर्ष अंकित कराया है ताकि बालिग होने की स्थिति स्पष्ट रहे. पर चर्चा में होने की वजह उस कार्ड में उल्लेखित एक और मसला है, और वह यह है कि, रामकुमार ने कार्ड पर कमल फूल का मोनो बनाया और उस पर लिखवा दिया “हमारी भूल कमल का फूल.”
 
 
wedding card kamal phool

रामकुमार मनहर की शादी आज ही याने 26 फ़रवरी को ही है. रामकुमार मनहर की यह अभिव्यक्ति क्यों है इस पर उनकी दलील है “बेरोज़गार हैं और इसकी वजह सरकार की नीति और सिस्टम है. दो साल पहले रोज़गार में थे, पंचायत में ऑपरेटर थे. सरकार ने दस हज़ार को निकाल दिया तो मेरी भी नौकरी गई. विरोध हुआ तो पंचायत मंत्री जी बोले दूसरी भर्ती में प्राथमिकता देंगे, पर वह भी नहीं हुआ.. तो मैं तो कहूंगा न भूल है कमल फूल, तो बोलता भी हूं और कार्ड पर भी चस्पा करा दिया.”

VIDEO : मध्यप्रदेश में चर्चित कार्ड

हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि रामकुमार कांग्रेस से जुड़े हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com