छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में तेज़ बारिश के बीच बिलासपुर (Bilaspur) के पास खूंटाघाट डैम (Khutaghat Dam) के वेस्टवियर में पानी के तेज बहाव में एक शख्स फंस गया. देर रात तक वो एक पत्थर के सहारे पेड़ के पकड़े खड़ा रहा. कई घंटों तक कोशिश के बावजूद उसे बाहर नहीं निकाला जा सका. फिर राज्य पुलिस की गुजारिश पर भारतीय वायुसेना के चॉपर (IAF Chopper Rescued a Man) ने उसकी जान बचाई.
रायपुर से इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से सुबह 7 बजे युवक को रेस्क्यू किया गया. पानी के बीच पेड़ के सहारे वो शख्स 16 घंटे से फंसा हुआ था, पानी का बहाव इतना अधिक था कि रतनपुर पुलिस और रेस्क्यू टीम के घंटों प्रयास के बाद भी नहीं युवक को नही निकाला जा सका था.
उसके बाद रायपुर से इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर के आने के बाद उनकी मदद से युवक को बाहर निकाला गया. छुट्टी का दिन होने की वजह से रविवार को खूंटाघाट में बहुत सारे लोग घूमने पहुंचे थे. इसी भीड़ में कुछ लोग नहाने के लिये वेस्ट वियर से बह रहे पानी में कूद गए पानी के तेज बहाव से दो युवक बाहर निकल गए.
वहीं, एक युवक बहकर नीचे पहुंच गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी, रतनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाने के प्रयास शुरू किये, आपदा प्रबंधन की टीम भी आई. लेकिन जब कोई उसे निकाल नहीं पाया तब पुलिस ने एयरफोर्स से मदद मांगी.
देखें Video:
@IAF_MCC conducted an incredible rescue operation to rescue a man at Khutaghat dam in Bilaspur, He was stuck in the heavy flow, he sat on a stone, holding onto a tree to save himself for almost 16 hrs! After an arduous night, the IAF airlifted the man @ndtv @ndtvindia #IAF pic.twitter.com/CMI3pP9NcN
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 17, 2020
बिलासपुर रेंज के आईजी दिपांशू काबरा ने एएनआई को बताया, 'भारतीय वायु सेना (IAF) के हेलिकॉप्टर ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास खुटघाट डैम में एक व्यक्ति को बचाया. बांध में भारी प्रवाह के कारण, IAF से बचाव अभियान चलाने का अनुरोध किया गया था.' लोगों ने इंडियन एयर फोर्स की जमकर तारीफ की.
Salute to IAF.
— @¥U$# (@Aestheticayush2) August 17, 2020
A big salute to you sir
— Gaurav Gupta (@g48660305) August 17, 2020
गर्व है हमे हमारी बायु सेना पर जय हिन्द
— Sooraj (@Sooraj19679519) August 17, 2020
— Huzaifa(@Huzaifa__786) August 17, 2020
(इनपुट-एएनआई से भी...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं