विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2019

CHANDRAYAAN 2: ISRO ने शेयर की चंद्रमा की सतह की पहली जगमगाती तस्वीर, डाटा की भी दी जानकारी

स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने चंद्रमा की सतह की पहली जगमगाती हुई तस्वीर शेयर की है.

CHANDRAYAAN 2: ISRO ने शेयर की चंद्रमा की सतह की पहली जगमगाती तस्वीर, डाटा की भी दी जानकारी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ISRO ने शेयर की चंद्रमा की सतह की पहली तस्वीर
ISRO ने डाटा की भी दी जानकारी
IIRS पेलोड द्वारा कैप्चर की गई तस्वीर
नई दिल्ली:

स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने चंद्रमा की सतह की पहली जगमगाती हुई तस्वीर शेयर की है. इसे चंद्रयान-2 (CHANDRAYAAN 2) के इमेजिंग इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोमीटर (IIRS) पेलोड द्वारा कैप्चर किया गया. इसरो ने कहा कि उसने चांद की सतह पर स्पेक्ट्रोस्कोपिक अध्ययन शुरू कर दिया है. इसरो ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की और कहा कि IIRS को संकीर्ण और सन्निहित स्पेक्ट्रल चैनलों में चंद्र सतह से परावर्तित सूर्य के प्रकाश को मापने के लिए डिज़ाइन किया गया था. 

इसरो प्रमुख के सिवन का फ्लाइट में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, सेल्फी लेने की मची होड़, देखें VIDEO

पेलोड का उद्देश्य और इस प्रयोग का मकसद चंद्रमा की उत्पत्ति और विकास को समझना था. यह स्कैन करके और फिर चंद्र सतह की खनिज संरचना की मैपिंग करके ऐसा करेगा. परिलक्षित सौर स्पेक्ट्रम में हस्ताक्षर का उपयोग करने से उपकरण सामग्रियों को निर्धारित करने में सक्षम होगा. 

ISRO ने चंद्रमा की सतह की तस्वीरें जारी कीं, नजर आए बड़े पत्थर और छोटे गड्ढे

अपलोड की हुई तस्वीर उत्तरी गोलार्द्ध की है जो सोमरफील्ड, किर्कवुड और स्टेबिन्स सहित कई क्रेटर दिखाती है. इसरो ने यह भी कहा कि प्राथमिक विश्लेषण के बाद यह स्थापित किया गया था कि IIRS प्रतिबिंबित सौर विकिरण में भिन्नता को मापने में सक्षम था जो विभिन्न प्रकार के सतह प्रकारों से चंद्र सतह को उछाल देता है. 

VIDEO: Chandrayaan 2: ऑर्बिटर ने विक्रम लैंडर का पता लगाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: