विज्ञापन
This Article is From May 12, 2020

लॉकडाउन में सड़क पर थूकते हुए निकला शख्स तो पुलिस ने हाथ से करवाया साफ, लोग बोले- 'बेवकूफ...' - देखें Video

चंडीगढ़ (Chandigarh) में ट्रिब्यून चौक (Tribune Chowk) के पास ड्यूटी करने वाले एक ट्रैफिक मार्शल ने दोपहिया वाहन सवार से सड़क साफ कराई, क्योंकि उसने जाते वक्त सड़क पर थूक दिया था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

लॉकडाउन में सड़क पर थूकते हुए निकला शख्स तो पुलिस ने हाथ से करवाया साफ, लोग बोले- 'बेवकूफ...' - देखें Video
लॉकडाउन में सड़क पर थूकते हुए निकला शख्स तो पुलिस ने हाथ से करवाया साफ, देखें Video

चंडीगढ़ (Chandigarh) में ट्रिब्यून चौक (Tribune Chowk) के पास दक्षिण मार्ग पर एक नाके पर ड्यूटी करने वाले एक ट्रैफिक मार्शल ने आज एक दोपहिया वाहन सवार से सड़क साफ कराई, क्योंकि उसने जाते वक्त सड़क पर थूक दिया था. ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, ट्रैफिक मार्शल, बलदेव सिंह ने एक मोटरसाइकिल चालक को नाके से लगभग 100 मीटर पहले थूकते हुए देखा. ट्रैफिक पुलिस ने नाके पर नाबालिग लड़के के साथ बाइक चलाने वाले बाइकर को रोका और हाथ से सड़क साफ कराई. 

इसके बाद, बाइकर ने जगह पर जाकर अपने हाथों और कुछ घास के साथ थूक को हटा दिया. जब वह लौट रहा था, ट्रैफिक मार्शल पानी की बोतल के साथ उसके पास गया, उसे वापस मौके पर ले गया और जगह को पानी से धुलवाया.

पीछे से पुलिसकर्मी कहता है, 'ऐसा धूकना अच्छा थोड़ी होता है, बच्चों के साथ जा रहे हो आप और इतनी बड़ी गलती कर रहे हो. इसकी सजा है बहुत बड़ी. ऐसा मत करना कभी. हम यहां ड्यूटी कर रहे हैं और आप यहीं थूक रहे हो. आगे से ऐसी गलती मत करना.'

देखें Video:

ट्रैफिक मार्शल ने कहा, "मैं पानी की बोतल अपने साथ ले गया था क्योंकि मैं चाहता था कि वह व्यक्ति इसे पानी से साफ करे, लेकिन उसने खुद इसे अपने हाथों और कुछ घासों से साफ किया."

बलदेव सिंह ने बताया कि किसी ने उनको साफ करने के लिए फोर्स नहीं किया था, वो स्वेच्छा से साफ करने के लिए आगे आए. सोशल मीडिया पर लोग शख्स की खूब आलोचना कर रहे हैं. किसी ने उनको बेवकूफ बताया तो किसी ने पुलिस की जमकर तारीफ की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com