
नौ सालों से दुकान में काम कर रहा है बोबो.
न्यूयॉर्क:
न्यूयॉर्क की एक दुकान में पिछले नौ सालों से एक बिल्ला काम कर रहा है, हैरत की बात यह है कि उसने आजतक एक भी छुट्टी नहीं ली है. इस बिल्ले का नाम बोबो है जिसे शहर के चाइनाटाउन इलाके की एक दुकान में नौ साल पहले एक कर्मचारी लेकर आया था.
शुरुआती दिनों में बोबो का ख्याल दुकान के कर्मचारी और एक महिला वकील मिलकर रखते थे. वकील के पास अपनी चार बिल्लियां हैं. वह टोबो को वेटनरी डॉक्टर के पास ले जाया करती थीं और उसके लिए खाना लाया करती थीं. साल 2014 में एनी नाम का कर्मी उस दुकान में काम करने आया और टोबो का ख्याल रखने लगा.
एनी ने बताया कि टोबो दुकान के दरवाजे के पास बैठता है और ग्राहकों का अभिवादन करता है. दुकान के सामने के हिस्से में उसके बैठने और सोने के लिए अलग से टेबल लगाया गया है जिसपर बैठकर खिड़की के बाहर देखना उसे काफी पसंद है.
'लव म्याउं' नाम के एक कैट लवर ब्लॉग के अनुसार, 'बोबो का व्यक्तित्व शांत और दोस्ताना है. वह स्टोर में इकलौता बिल्ला है. वह वहां का राजा है.' उसके पास स्टोर के ज्यादातर कर्मचारियों से अधिक अनुभव है और उसने अभी तक एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है.
वह अपने ग्राहकों को प्यार करता है और उन्हें दुकान में चीज़ें भी दिखाता है. एनी ने बोबो के क्रियाकलापों का एक डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू किया है. बकौल एनी, 'वह मुझसे बेहतर काम करता है.' वह नज़र रखता है कि दुकान से कोई चोरी न करे और यहां सेल्फी न ले. वह सामानों की जांच करता है और दुकान की सुरक्षा करता है.
शुरुआती दिनों में बोबो का ख्याल दुकान के कर्मचारी और एक महिला वकील मिलकर रखते थे. वकील के पास अपनी चार बिल्लियां हैं. वह टोबो को वेटनरी डॉक्टर के पास ले जाया करती थीं और उसके लिए खाना लाया करती थीं. साल 2014 में एनी नाम का कर्मी उस दुकान में काम करने आया और टोबो का ख्याल रखने लगा.
एनी ने बताया कि टोबो दुकान के दरवाजे के पास बैठता है और ग्राहकों का अभिवादन करता है. दुकान के सामने के हिस्से में उसके बैठने और सोने के लिए अलग से टेबल लगाया गया है जिसपर बैठकर खिड़की के बाहर देखना उसे काफी पसंद है.
'लव म्याउं' नाम के एक कैट लवर ब्लॉग के अनुसार, 'बोबो का व्यक्तित्व शांत और दोस्ताना है. वह स्टोर में इकलौता बिल्ला है. वह वहां का राजा है.' उसके पास स्टोर के ज्यादातर कर्मचारियों से अधिक अनुभव है और उसने अभी तक एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है.
वह अपने ग्राहकों को प्यार करता है और उन्हें दुकान में चीज़ें भी दिखाता है. एनी ने बोबो के क्रियाकलापों का एक डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू किया है. बकौल एनी, 'वह मुझसे बेहतर काम करता है.' वह नज़र रखता है कि दुकान से कोई चोरी न करे और यहां सेल्फी न ले. वह सामानों की जांच करता है और दुकान की सुरक्षा करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं