कनाडा (Canada) के पॉलिटिकल लीडर जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) की ट्विटर पर खूब तारीफ हो रही है. वोटर ने उनसे पगड़ी हटाकर बाल काटने को कहा था. साथ ही कहा था कि ऐसा करने से वो कनाडियन जैसे दिखेंगे. मॉन्टरियल में बुधवार को जगमीत सिंह ने वोटर को ऐसा जवाब दिया, जिसको सुनकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: नदी किनारे नहा रही थी महिला, पैर फिसला और पानी में डूबते ही हुई बेहोश...6 किलोमीटर आगे हुआ ऐसा
दोनों के बीच बातचीत का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. 26 सेकंड की इस क्लिप में सिख नेता एक वोटर से हाथ मिलाते हैं और उनसे बात करने लगते हैं. उतने में वोटर उनसे कहता है, ''आपको पगड़ी हटा देनी चाहिए और बाल काट लेने चाहिए. ऐसा करने से आप बिलकुल कनाडियन लगेंगे. '' जिस पर जगमीत ने कहा, ''मेरे ख्याल से कनाडा में हर तरह के लोग रहते हैं. यही कनाडा की खूबसूरती है. ''
ये भी पढ़ें: 'सांप' को देखकर चीख पड़ी महिला, पास जाकर देखा तो रह गई हैरान...
उतने में वोटर कहता है, ''जैसे आप रोम में जाते हैं तो वही करते हैं जो रोमन्स करते हैं.' बीच में टोकते हुए जगमीत ने कहा, ''लेकिन ये कनाडा है. आपको जो अच्छा लगता है वो करें.''
ये भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, वहीं मंत्री जी ने करोड़ों का सरकारी विज्ञापन दिला दिया अपने ही अखबार को...
Beaucoup de Canadien·nes se font dire qu'on doit changer qui nous sommes pour réussir. Mon message pour vous : ne changez pas qui vous êtes. Tout le monde mérite sa place. https://t.co/T8wDnfsNMi
— Jagmeet Singh (@theJagmeetSingh) October 2, 2019
वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद जगमीत सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''कई कनाडाई लोग कहते हैं कि अगर सफलता चाहिए तो हमें बदलना होगा. मेरा संदेश आपके लिए है: जो आप हैं वहीं रहिए. खुद को कभी मत बदलिए. हर कोई अपनी जगह का हकदार है.''
इस वीडियो के एक मिलियन व्यूज हो चुके हैं. लोग जगमीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें, जगमीत सिंह कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के लीडर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं