सिख नेता से विदेशी ने कहा- 'अपनी पगड़ी हटाओ, बाल काटो...' मिला ऐसा करारा जवाब, देखें VIDEO

कनाडा (Canada) के पॉलिटिकल लीडर जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) की ट्विटर पर खूब तारीफ हो रही है. वोटर ने उनसे पगड़ी हटाकर बाल काटने को कहा था. साथ ही कहा था कि ऐसा करने से वो कनाडियन जैसे दिखेंगे. जिसका उन्होंने शानदार अंदाज में जवाब दिया.

सिख नेता से विदेशी ने कहा- 'अपनी पगड़ी हटाओ, बाल काटो...' मिला ऐसा करारा जवाब, देखें VIDEO

सिख नेता से विदेशी ने कहा- 'अपनी पगड़ी हटाओ, बाल काटो...' मिला ऐसा जवाब

कनाडा (Canada) के पॉलिटिकल लीडर जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) की ट्विटर पर खूब तारीफ हो रही है. वोटर ने उनसे पगड़ी हटाकर बाल काटने को कहा था. साथ ही कहा था कि ऐसा करने से वो कनाडियन जैसे दिखेंगे. मॉन्टरियल में बुधवार को जगमीत सिंह ने वोटर को ऐसा जवाब दिया, जिसको सुनकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.

ये भी पढ़ें: नदी किनारे नहा रही थी महिला, पैर फिसला और पानी में डूबते ही हुई बेहोश...6 किलोमीटर आगे हुआ ऐसा

दोनों के बीच बातचीत का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. 26 सेकंड की इस क्लिप में सिख नेता एक वोटर से हाथ मिलाते हैं और उनसे बात करने लगते हैं. उतने में वोटर उनसे कहता है, ''आपको पगड़ी हटा देनी चाहिए और बाल काट लेने चाहिए. ऐसा करने से आप बिलकुल कनाडियन लगेंगे. '' जिस पर जगमीत ने कहा, ''मेरे ख्याल से कनाडा में हर तरह के लोग रहते हैं. यही कनाडा की खूबसूरती है. ''

ये भी पढ़ें: 'सांप' को देखकर चीख पड़ी महिला, पास जाकर देखा तो रह गई हैरान...

उतने में वोटर कहता है, ''जैसे आप रोम में जाते हैं तो वही करते हैं जो रोमन्स करते हैं.' बीच में टोकते हुए जगमीत ने कहा, ''लेकिन ये कनाडा है. आपको जो अच्छा लगता है वो करें.''

ये भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, वहीं मंत्री जी ने करोड़ों का सरकारी विज्ञापन दिला दिया अपने ही अखबार को...

वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद जगमीत सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''कई कनाडाई लोग कहते हैं कि अगर सफलता चाहिए तो हमें बदलना होगा. मेरा संदेश आपके लिए है: जो आप हैं वहीं रहिए. खुद को कभी मत बदलिए. हर कोई अपनी जगह का हकदार है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस वीडियो के एक मिलियन व्यूज हो चुके हैं. लोग जगमीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें, जगमीत सिंह कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के लीडर हैं.