विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2015

32 की उम्र के बाद शादी करने पर तलाक का खतरा ज्यादा

32 की उम्र के बाद शादी करने पर तलाक का खतरा ज्यादा
न्यूयॉर्क: तलाक के संबंध में व्याप्त धारणाओं में बड़ा परिवर्तन करते हुए एक शोध में पता चला है कि वे लोग जो 32 साल की उम्र के बाद शादी करते हैं, उनमें 20 साल की उम्र के बाद शादी करने वालों की अपेक्षा अलगाव की आशंका ज्यादा रहती हैं।

शोध में पता चला है कि 32 साल की उम्र के बाद तलाक की संभावना हर साल पांच फीसदी बढ़ जाती है। पूर्व में किए गए शोधों में बताया गया था कि देर से शादी करने पर तलाक का खतरा कम होता है।

अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ उटाह के निकोलस वॉलफिंगर ने कहा, 'यह एक बड़ा परिवर्तन है।' वॉलफिंगर ने कहा, 'मेरी जानकारी के मुताबिक, हाल के शोध में ही यह जानकारी मिली है कि 32 की उम्र बाद की शादी में कई बार तलाक का जोखिम काफी ज्यादा होता है।'

शोध के लिए वॉलफिंगर ने 2006 से 2010 के बीच के अमेरिकी नेशनल सर्वे ऑफ फेमिली ग्रोथ के आंकड़ों का विश्लेषण किया। अमेरिका के इंस्टीट्यूट फॉर फैमिली स्टडीज के लिए लिखे गए एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि 32 साल से पहले की उम्र में शादी करने से हर साल शादी टूटने के खतरे में 11 फीसदी की कमी आती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तलाक, शोध, शादी, यूनिवर्सिटी ऑफ उटाह, निकोलस वॉलफिंगर, Married, Marriage, Divorce, Science