
कैब चालक को स्किन मास्क पहनना पड़ा भारी
बीजिंग:
अपने चेहरे की देखभाल करना किसे नहीं पसंद लेकिन क्या हो जब आपको ऐसा करने के लिए अपनी नौकरी से ही हाथ धोना पड़ा. दरअसल, इन दिनों ऐसा ही एक वाक्या चीन के एक कैब चालक के साथ हुआ है. उस सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि वह अपने चेहरे पर स्किनकेयर मास्क लगाकर कैब चला रहा था. इस वजह से कंपनी ने उसे तीन दिन के लिए निष्कासित कर दिया. दक्षिण चीन के मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार चेन युंग नाम का यह कैब चालक लिंहाई प्रांत में अपनी सेवाएं दे रहा था. रात के समय में ड्यूटी पर होने की वजह से उसने सोचा कि वह अपने चेहरे को फ्रेस रखने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकता है.
यह भी पढ़ें: पिता ने अनोखे अंदाज में खिलाया बेटी को खाना, VIDEO देखकर आप भी हंस पड़ेंगे
वह इस मास्क को लगाकर पास के ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जा रहा था तभी एक महिला ने उसकी फोटो खींच कर सोशल साइट पर पोस्ट कर दी. यह पोस्ट चीन में सोशल मीडिया खासा वायरल हुआ और इसे बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर भी किया. इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोगों ने जहां कैब चालक की तारीफ की वहीं कुछ लोगों ने इसे मजाक के तौर पर भी लिया. हालांकि बाद में ट्रैफिक पुलिस ने इस पोस्ट के वायरल होने के बाद आरोपी कैब चालक की पहचान की और उसे ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. साथ ही उसे बताया कि अगर यह मास्क कैब चलाते समय गिर जाए इससे उसकी देखने की शक्ति पर असर पड़ेगा और किसी बड़े हादसे का शिकार भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: पिता ने अनोखे अंदाज में खिलाया बेटी को खाना, VIDEO देखकर आप भी हंस पड़ेंगे
वह इस मास्क को लगाकर पास के ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जा रहा था तभी एक महिला ने उसकी फोटो खींच कर सोशल साइट पर पोस्ट कर दी. यह पोस्ट चीन में सोशल मीडिया खासा वायरल हुआ और इसे बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर भी किया. इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोगों ने जहां कैब चालक की तारीफ की वहीं कुछ लोगों ने इसे मजाक के तौर पर भी लिया. हालांकि बाद में ट्रैफिक पुलिस ने इस पोस्ट के वायरल होने के बाद आरोपी कैब चालक की पहचान की और उसे ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. साथ ही उसे बताया कि अगर यह मास्क कैब चलाते समय गिर जाए इससे उसकी देखने की शक्ति पर असर पड़ेगा और किसी बड़े हादसे का शिकार भी हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं