
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
एक 12 साल का बच्चा इंडोनेशिया के बाली पहुंच गया और वहां के एक रिजॉर्ट में चार दिन तक अपने घरवालों के क्रेडिट कार्ड पर मस्ती करता रहा. अब पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि कैसे इतना छोटा बच्चा वहां तक पहुंचा और किसी ने उससे नहीं पूछा कि वो अकेला क्या कर रहा है.
इराक में इतनी ग्लैमरस LIFE जीती हैं लड़कियां, देखिए फोटोज
खबर के मुताबिक अपनी मां से हुए झगड़े के बाद सिडनी का रहने वाला ये लड़का पहले तो पर्थ पहुंचा और फिर वहां से बाली पहुंच गया. चैनल नाइन एक प्रोग्राम में लड़के की मां ने कहा, 'उसे ना सुनना पसंद नहीं है. और बाद में मुझे पता चलता कि वो इंडोनेशिया पहुंच गया है.'
कड़े हवाई नियमों की मांग करते हुए बच्चे की मां ने कहा, 'किसी बच्चे के लिए ट्रैवल करना आसान है. बहुत आसान है. हमारे सिस्टम में ही गड़बड़ है.'
लड़के की मां एम्मा के मुताबिक छुट्टियों में उनका परिवार इंडोनेशिया जा चुका है. एम्मा ने बताया कि उनके बेटे ने पहले भी इंडोनेशिया के टिकट बुक कराने की कोशिश की थी, लेकिन एयरलाइंस ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि उसके पास पेरेंट्स का लेटर नहीं है इसलिए टिकट नहीं मिल सकती.
गोल्ड गन से लेकर चीता तक, ऐसी है सऊदी अरब के रिच किड्स की Life
वहीं, लड़के का कहना है कि वो 'एडवेंचर' करना चाहता था. दूसरी बार जब वो टिकट बुक करने के लिए पहुंचा तो एयरलाइन स्टाफ ने कहा कि अब उसे अपने घरवालों की इजाजत की जरूरत नहीं है.
फिर उसने बाली में चार दिन बिताए. वो रिजॉर्ट में ठहरा. एक स्कूटर किराए पर लिया और बीयर भी पी. इससे पहले कि वो और मस्ती कर पाता उसकी मां की दोस्त ने उसके एक वीडियो को देखकर बता दिया कि वो बाली में है.
फिर क्या था अगले ही दिन इंडोनेशियाई पुलिस ने लड़के को पकड़ लिया. फिर उसके मां-बाप बाली जाकर उसे अपने साथ ले आए.
चैनल नाइन के मुताबिक लड़के के इस 'एडवेंचर ट्रिप' की वजह से उसके घरवालों को करीब 4 लाख 4 हजार 280 रुपये का चूना लग गया.
Video: हुक्केबाजी में एक्ट्रेस, मंत्री का बेटा भी...
इराक में इतनी ग्लैमरस LIFE जीती हैं लड़कियां, देखिए फोटोज
खबर के मुताबिक अपनी मां से हुए झगड़े के बाद सिडनी का रहने वाला ये लड़का पहले तो पर्थ पहुंचा और फिर वहां से बाली पहुंच गया. चैनल नाइन एक प्रोग्राम में लड़के की मां ने कहा, 'उसे ना सुनना पसंद नहीं है. और बाद में मुझे पता चलता कि वो इंडोनेशिया पहुंच गया है.'
कड़े हवाई नियमों की मांग करते हुए बच्चे की मां ने कहा, 'किसी बच्चे के लिए ट्रैवल करना आसान है. बहुत आसान है. हमारे सिस्टम में ही गड़बड़ है.'
लड़के की मां एम्मा के मुताबिक छुट्टियों में उनका परिवार इंडोनेशिया जा चुका है. एम्मा ने बताया कि उनके बेटे ने पहले भी इंडोनेशिया के टिकट बुक कराने की कोशिश की थी, लेकिन एयरलाइंस ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि उसके पास पेरेंट्स का लेटर नहीं है इसलिए टिकट नहीं मिल सकती.
गोल्ड गन से लेकर चीता तक, ऐसी है सऊदी अरब के रिच किड्स की Life
वहीं, लड़के का कहना है कि वो 'एडवेंचर' करना चाहता था. दूसरी बार जब वो टिकट बुक करने के लिए पहुंचा तो एयरलाइन स्टाफ ने कहा कि अब उसे अपने घरवालों की इजाजत की जरूरत नहीं है.
फिर उसने बाली में चार दिन बिताए. वो रिजॉर्ट में ठहरा. एक स्कूटर किराए पर लिया और बीयर भी पी. इससे पहले कि वो और मस्ती कर पाता उसकी मां की दोस्त ने उसके एक वीडियो को देखकर बता दिया कि वो बाली में है.
फिर क्या था अगले ही दिन इंडोनेशियाई पुलिस ने लड़के को पकड़ लिया. फिर उसके मां-बाप बाली जाकर उसे अपने साथ ले आए.
चैनल नाइन के मुताबिक लड़के के इस 'एडवेंचर ट्रिप' की वजह से उसके घरवालों को करीब 4 लाख 4 हजार 280 रुपये का चूना लग गया.
Video: हुक्केबाजी में एक्ट्रेस, मंत्री का बेटा भी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं