दुनिया में एक से बढ़कर एक आर्टिस्ट भरे पड़े हैं. जिनमें से कुछ ऐसे होते हैं, जिनका टैलेंट दुनिया के सामने आ जाता है और कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनके टैलेंट से दुनिया अजनान रहती है. लेकिन आज सोशल मीडिया की दुनिया में हर कोई अपने टैलेंट को दुनिया के सामने ला सकता है, वो भी बड़ी ही आसानी से. यहां तक कि सिर्फ टैलेंट ही अपने बारे में लोग हर बात सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इसी बीच इंटरनेट पर एक आर्टिस्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. जो सड़क पर ही आर्ट बना रहा है. ऐसी आर्ट कि जिसे देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे कि आखिर ऐसी आर्ट (Art) कोई कैसे बना सकता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पर कुछ बनाने के लिए सर्कल बनाता है. वो एक गिलास जैसी आकृति बनाता है. इसके बाद आगे वो इसको अलग तरह से बना देता है. वीडियो शुरू से देखने पर किसी को यकीन नहीं हो सकता कि वो क्या बनाने वाले है. लेकिन पूरी डिजाइन बनने के बाद तो हर कोई हैरान रह गया.
देखें Video:
This 3D chalk art is amazing pic.twitter.com/zI40YKgyzL
— Fifty Shades of Whey (@davenewworld_2) August 21, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद लोग शख्स के इस आर्ट को देखकर हैरान रह गए. कुछ लोगों ने लिखा कि उन्होंने ऐसा आर्ट कभी नहीं देखा. बता दें कि 51 सेकंड के इस वीडियो को अबतक 11 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, बुरी तरह घायल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं