विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2018

Mary Kom के साथ मुक्केबाजी करते दिखे खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, वायरल हुआ VIDEO

Mary Kom ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) के साथ मिक्केबाजी की. दोनों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में फ्रेंडली बॉक्सिंग की.

Mary Kom के साथ मुक्केबाजी करते दिखे खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, वायरल हुआ VIDEO
पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकोम (Mary Kom) ने अब कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 35 साल की इस मुक्केबाज ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) के साथ मिक्केबाजी की. दोनों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में फ्रेंडली बॉक्सिंग की. जहां राज्यवर्धन सिंह राठौर बच रहे थे और मैरीकॉम उनको पंच करने की कोशिश कर रही थीं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ANI ने शेयर किया है. 

मैरी कॉम ने फिर किया कमाल, इस एक ट्रिक से 2 घंटे में कर डाला 4 किलो वजन कम

देखें VIDEO:
 
मैरीकॉम भारत की सबसे प्रसिद्ध मुक्केबाज हैं. उन पर बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने मैरीकॉम का किरदार निभाया था. मणिपुर की यह खिलाड़ी टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग में स्वर्ण जीतने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं. मैरीकोम 35 साल की हो चुकी हैं. लेकिन इस मुक्केबाज ने यह साफ कर दिया कि वह 2020 ओलंपिक तक अपना खेल जारी रखेंगी. 

क्रिसमस से ज़्यादा ट्रेनिंग पर है ज़ोर - मैरीकॉम

13वें सिलेसियन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कहा था, ‘नवंबर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप मेरा अंतिम टूर्नामेंट नहीं होगा. मैं 2020 ओलंपिक तक कहीं नहीं जा रही बशर्ते मैं फिट रहूं. मैं अपनी कमियों को जानती हूं लेकिन मुझे अपने मजबूत पक्षों के बारे में भी पता है. अगर कोई चोट लगती है तब आगे की योजना के बारे में सोचूंगी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com