विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2019

बॉक्सिंग रिंग में घायल हुए 27 साल के मुक्केबाज ने तोड़ा दम, इस वजह से खेलते थे यह खतरनाक खेल

मशहूर मुक्केबाज पैट्रिक डे की मुकाबले के दौरान सिर में चोट लगने से मौत हो गई.

बॉक्सिंग रिंग में घायल हुए 27 साल के मुक्केबाज ने तोड़ा दम, इस वजह से खेलते थे यह खतरनाक खेल
Patrick Day ने ली अंतिम सांस
शिकागो:

मशहूर मुक्केबाज पैट्रिक डे की मुकाबले के दौरान सिर में चोट लगने से मौत हो गई. वह 27 साल के थे. द गार्जियन के मुताबिक चार दिन पहले शनिवार रात उनका मुकाबला अमेरिकी मुक्केबाज चार्ल्स कोनवेल के खिलाफ था लेकिन दसवें राउंड में वह नाकआउट हो गए. इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी और वह कोमा में चले गए थे. बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके सिर का ऑपरेशन भी किया गया लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके. वह नार्थवेस्टर्न मेमोरियल अस्पताल में भर्ती थे. 

दिल्‍ली के चिड़‍ियाघर में शेर के बाड़े में घुस गया शख्‍स, सहलाने लगा जंगल के राजा के बाल, देखें Video

प्रमोटर लोउ डिबेला ने कहा, 'वह एक बेटा, भाई और कई लोगों का बहुत अच्छा दोस्त था. पेट की दयालुता, सकारात्मकता और भावना की उदारता ने हर किसी के साथ एक स्थायी छाप बनाई. पैट्रिक डे को बॉक्सिंग करने की आवश्यकता नहीं थी. वह एक अच्छे परिवार से आया था, वह स्मार्ट था, शिक्षित था, अच्छे संस्कार थे और जीविकोपार्जन के लिए उसके पास अन्य रास्ते उपलब्ध थे.'

जेनरेटर की बॉडी में शराब भरकर बिहार ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस को शक हुआ तो...

उन्होंने कहा, 'उसने बॉक्सिंग को चुना, यह जानते हुए कि इसमें रिस्क है. पैट को बॉक्सिंग करना पसंद था. इसने लोगों को प्रेरित किया और यह कुछ ऐसा था जिसने उन्हें जीवंत महसूस कराया.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: