विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2024

भाई की शादी में जाने के लिए ली थी छुट्टी, बॉस ने अचानक कैंसिल कर दी लीव, फिर कर्मचारी ने जो किया, सबके बस की बात नहीं

ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स ने अपने बॉस से आखिरी मिनट में अपनी एनुअल लीव कैंसिल करने का मैसेज मिलने पर नौकरी ही छोड़ दी. इस शख्स का किस्सा एक टिकटॉक यूजर ने शेयर किया और अब ये वायरल हो रहा है.

भाई की शादी में जाने के लिए ली थी छुट्टी, बॉस ने अचानक कैंसिल कर दी लीव, फिर कर्मचारी ने जो किया, सबके बस की बात नहीं
छुट्टी कैंसिल करने पर दे दिया इस्तीफा

लगातार काम के बाद हर कोई छुट्टियों की उम्मीद रखता है. खासकर एनुअल लीव (Annual Leave) के लिए लोग पूरे साल इंतजार करते हैं, ऐसे में अगर आखिरी मिनट में इसे कैंसिल कर दिया जाए तो कोई भी नाराज होगा. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक शख्स ने अपने बॉस से आखिरी मिनट में अपनी एनुअल लीव कैंसिल करने का मैसेज मिलने पर नौकरी ही छोड़ दी. इस शख्स का किस्सा एक टिकटॉक यूजर ने शेयर किया और अब ये वायरल हो रहा है.

माइकल सैन्ज़ नाम के टिकटॉक यूजर ने अपने पोस्ट में नोएल और उसके बॉस, निक के बीच टेक्स्ट एक्सचेंज को शेयर किया. क्लिप में, माइकल सैन्ज़ ने खुलासा किया कि पहला संदेश बॉस का था, जिसने मिस्टर नोएल को बताया गया कि एक अन्य स्टाफ मेंबर ने इस्तीफा दे दिया है और इसलिए अगले हफ्ते के लिए निर्धारित उनकी छुट्टी रद्द कर दी गई है. बॉस ने कहा कि जब तक उनका कोई सब्सीट्यूट नहीं मिल जाता, तब तक सभी काम करेंगे.

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, बॉस ने मैसेज भेजा, "हम कुछ महीने आगे बढ़ सकते हैं. मैंने एचआर को सलाह दी है कि यह अब आपके लिए बदल गया है." वीडियो में सैन्ज ने अपनी राय रखते हुए बताया कि बिना किसी बातचीत के छुट्टी कैंसिल करना कितना गलत है. बॉस के जवाब में एम्प्लाई ने भी तुरंत मैसेज किया. कर्मचारी ने तब जवाब दिया कि हालांकि वह इस बात को समझता है कि कंपनी के लिए यह स्थिति कितनी निराशाजनक होगी, लेकिन वह अपनी छुट्टी रद्द नहीं कर सकता क्योंकि बाली में उसके भाई की शादी है. उन्होंने लिखा, "फ्लाइट्स के लिए भुगतान कर दिए गए हैं और मेरे बच्चे शादी की पार्टी में हैं. मैंने इसे सात महीने पहले बुक किया था, इसलिए रद्द करना कोई विकल्प नहीं है. अगर ठीक न लगे तो मैं नौकरी छोड़ने तक के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं अपनी छुट्टी की तारीखें नहीं बदल सकता."

फिर बॉस ने मिस्टर नोएल से अपनी छुट्टी तीन सप्ताह से घटाकर तीन दिन करने को कहा. आउटलेट के अनुसार, उन्होंने कर्मचारी को संदेश भेजा, "यह निश्चित नहीं है कि आप बाली में तीन सप्ताह तक क्या कर सकते हैं, हाहा." नोएल ने उत्तर दिया कि उन्हें "बहुत बुरा लग रहा है" कि कंपनी इस स्थिति में है, लेकिन उन्होंने दोहराया कि वह अपनी यात्रा को रद्द या बदलाव नहीं कर सकते.

आखिर में बॉस ने साफ कह दिया कि वह नोएल की छुट्टी कैंसिल कर रहे हैं. जिस पर नोएल ने भी साफ शब्दों में कहा कि वो ऐसी कंपनी में काम करने पर विचार करेंगे, यहां इस तरह का रवैया कर्मचारियों के साथ अपनाया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com