विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2012

कर्मचारियों का वीकएंड खराब करता है बॉस का ईमेल!

कर्मचारियों का वीकएंड खराब करता है बॉस का ईमेल!
न्यूयॉर्क: कभी दफ्तर के तनाव और भाग-दौड़ से मुक्ति का समय माना जाने वाला वीकएंड आजकल कर्मचारियों के लिए सिरदर्द बन गया है क्योंकि 40 प्रतिशत कर्मचारियों का मानना है कि उनके बॉस छुट्टी के दिन भी उन्हें ईमेल भेजते रहते हैं।

अमेरिका और कनाडा में 600 कर्मचारियों के बीच हुए एक सर्वेक्षण में 40 प्रतिशत कर्मचारियों ने माना कि उनके बॉस वीकएंड पर भी उन्हें ईमेल भेजते रहते हैं और इतना ही नहीं वे उनका जवाब भी चाहते हैं।

‘बिजनेसन्यूजडेली’ की खबर के मुताबिक, राइट मैनेजमेंट की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, अन्य एक तिहाई कर्मचारियों का मानना है कि शनिवार और रविवार को उन्हें समय-समय पर काम संबंधी संदेश मिलते रहते हैं।

फर्म के ‘टैलेंट मैनेजमेंट’ विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माइकल हेड का कहना है, ‘ऑफिस के काम के बाद सूचनाएं और अनौपचारिक ईमेल मिलना अलग बात है, लेकिन अब सभी को निर्देश मिलते हैं कि वे शनिवार, रविवार समेत प्रतिदिन कम से कम एक बार अपना ईमेल जरूर चेक करें।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Employee, Boss Email, Weekend, कर्मचारी, बॉस का ईमेल, वीकएंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com