विज्ञापन

आधी रात में दो तेंदुए के साथ वॉक पर निकला ब्लैक पैंथर, नीलगिरि की पहाड़ियों पर दिखा अद्भुत नज़ारा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ब्लैक पैंथर और दो तेंदुए एक साथ आधी रात में सड़क पर टहल रहे हैं. यूजर ने कहा लगता है बघीरा अपने दोस्तों के साथ सैर पर निकला है.

आधी रात में दो तेंदुए के साथ वॉक पर निकला ब्लैक पैंथर, नीलगिरि की पहाड़ियों पर दिखा अद्भुत नज़ारा
एक साथ टहलते हुए दिखे ब्लैक पैंथर और दो तेंदुए, Video वायरल

Bagheera Night Walk With Two Leopards: हम सभी जानते हैं कि ब्लैक पैंथर और तेंदुए की गिनती दुनिया का सबसे खतरनाक जानवरों में की जाती है और इन दोनों को एक साथ देखना काफी दुर्लभ होता है, वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ब्लैक पैंथर को दो तेंदुओं के साथ सड़क पर टहलते हुए देखा जा रहा है. बता दें, यह नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

ऐसे में वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कहा- बघीरा (Bagheera) अपने दोस्तों के साथ सैर पर निकला है. बता दें, बघीरा मोगली कहानियों में काल्पनिक किरदार है जो एक ब्लैक पैंथर होता है.

जानें- कहां का है वीडियो

ये वीडियो तमिलनाडु के नीलगिरी में 16 जुलाई को सुबह करीब 2 बजे का है, जब यह दुर्लभ दृश्य देखने को मिला. जिसमें ब्लैक पैंथर, दो अन्य तेंदुओं के साथ सड़क पर टहल रहा है. सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पल कैद हो गया. वहीं लोगों ने वीडियो को देखकर कहा कि ब्लैक पैंथर और और तेंदुए का एक साथ देखना काफी दुर्लभ है.
 

वीडियो में दिख रहे हैं तीन अलग - अलग एंगल

इस कमाल के वीडियो में सीसीटीवी फुटेज के तीन अलग-अलग एंगल दिखाए गए हैं, जिनमें ब्लैक पैंथर और दो तेंदुओं की हर एक मूवमेंट को दिखाया जा रहा है. पहले एंगल में, तीनों जानवरों को सड़क पर आते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे एंगल में उन्हें सबसे नजदीक से कैद किया गया है. दूसरा एंगल जानवरों की खूबसूरती को दर्शाता है और तीसरे एंगल में दिखाया गया है कि कैसे वह आपस में एक दूसरे की तरफ देखते हैं और  झाड़ियों में चलते रहते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर x पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इस फुटेज को फिर से शेयर कर रहे हैं. जिन- जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा उन्होंने अपने रिएक्शन दिए हैं. उन्होंने लिखा, "ऐसा लगता है कि वे किसी महत्वपूर्ण मिशन पर हैं" एक अन्य ने कहा, 'यह गहरी दोस्ती है जो एक साथ शिकार पर निकले हैं'  बता दें, नीलगिरी पश्चिमी घाट का एक हिस्सा है, जो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. जहां शेर, तेंदुआ से लेकर कई जंगली जानवर दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें: नंगे हाथों से एनाकोंडा का मुंह पकड़ रहा था शख्स, सांप ने झट से जकड़ लिया पूरा शरीर, आगे जो हुआ, Video देख कांप उठेगी रूह


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com