विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2012

शराबियों की धुनाई के लिए भाजपा विधायक ने बांटे लट्ठ

इंदौर: मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के एक स्थानीय विधायक ने अपने क्षेत्र में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री और गुण्डागर्दी के खिलाफ अनोखी मुहिम शुरू करते हुए सैकड़ों महिलाओं को लट्ठ बांटे।

शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक के भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता का कहना है कि उन्होंने महिलाओं को लट्ठ इसलिए बांटे ताकि वे शराबियों और गुण्डों से ‘आत्मरक्षा’ कर सकें।

गुप्ता ने कहा, ‘मेरे विधानसभा क्षेत्र के पांच इलाकों में खुल्लमखुल्ला अवैध शराब बेची जा रही है। महिलाओं और लड़कियों से शराबी आए दिन अश्लील हरकतें करते हैं। क्षेत्रीय निवासी जब इसका विरोध करते हैं तो उनसे मारपीट की जाती है और उनके घरों में घुसकर तोड़-फोड़ की जाती है।’ उन्होंने कहा, ‘अवैध शराब विक्रेताओं के गुण्डे स्थानीय निवासियों को धमकी दे रहे हैं कि वे अपने मकान छोड़कर चले जाएं। लिहाजा मैंने महिलाओं को लट्ठ बांटे, ताकि वे खुद की रक्षा करते हुए पियक्कड़ों और शराब विक्रेताओं के गुण्डों को सबक सिखा सकें।’

उधर, कांग्रेस ने गुप्ता के महिलाओं को लट्ठ बांटने के कदम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भाजपा विधायक ने खुद अपने दल को आइना दिखा दिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक के इस कदम से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति किस कदर बिगड़ गई है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शराबियों की धुनाई, भाजपा विधायक, BJP MLA, लट्ठ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com