सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा बाइक चोर।
हैदराबाद:
वाहन डीलर संभल जाएं, उनके शोरूम की गाड़ी उनकी आंखों के सामने टेस्ट ड्राइव के बहाने उड़ाई जा सकती है। हैदराबाद में मंगलवार को एक चोर टेस्ट ड्राइव के बहाने भारी भरकम कीमत वाली बाइक ले भागा।
बताया जाता है कि शहर के बंजारा हिल्स इलाके में स्थित एक वाहन शोरूम में एक युवक वाहनों की जानकारी लेने पहुंचा। उसने खुद को एक सॉफ्टवेयर कंपनी का कर्मचारी बताया और अपना विजिटिंग कार्ड भी दिया। उसने करीब 6 लाख रुपये की बाइक हार्ले डेविडसन खरीदने की बात कही और टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी मांगी। शोरूम के मैनेजर ने उसे गाड़ी दे दी।
शातिर चोर महंगी बाइक लेकर शोरूम से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। शोरूम का एक कर्मचारी उसके पीछे एक अन्य वाहन से गया, लेकिन चोर दमदार बाइक हार्ले डेविडसन इतनी रफ्तार से लेकर भागा कि वह उस तक नहीं पहुंच सका। बाद में यह मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया गया। आरोपी के विजिटिंग कार्ड की जांच की गई, तो वह फर्जी निकला। फिलहाल पुलिस शोरूम के सीसीटीवी के फुटेज से आरोपी का पता लगाने में जुटी है।
बताया जाता है कि शहर के बंजारा हिल्स इलाके में स्थित एक वाहन शोरूम में एक युवक वाहनों की जानकारी लेने पहुंचा। उसने खुद को एक सॉफ्टवेयर कंपनी का कर्मचारी बताया और अपना विजिटिंग कार्ड भी दिया। उसने करीब 6 लाख रुपये की बाइक हार्ले डेविडसन खरीदने की बात कही और टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी मांगी। शोरूम के मैनेजर ने उसे गाड़ी दे दी।
शातिर चोर महंगी बाइक लेकर शोरूम से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। शोरूम का एक कर्मचारी उसके पीछे एक अन्य वाहन से गया, लेकिन चोर दमदार बाइक हार्ले डेविडसन इतनी रफ्तार से लेकर भागा कि वह उस तक नहीं पहुंच सका। बाद में यह मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया गया। आरोपी के विजिटिंग कार्ड की जांच की गई, तो वह फर्जी निकला। फिलहाल पुलिस शोरूम के सीसीटीवी के फुटेज से आरोपी का पता लगाने में जुटी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टेस्ट ड्राइव, वाहन चोरी, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, हार्ले डेविडसन, Test Drive Theft, Hydrabad, Andhra Pradesh, Harley Davidson