दुनियाभर में जुगाड़बाज लोगों की कोई कमी नहीं है. इंटरनेट पर अक्सर जुगाड़ से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ हैरान कर देते हैं, तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही देसी जुगाड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अगर आपकी भी बाइक की हेडलाइट काम नहीं कर रही है, तो इस कमाल के जुगाड़ से आप भी देसी लाइट का प्रबंध कर सकते हैं. यकीनन आपने इससे पहले ऐसा देसी जुगाड़ शायद ही कभी देखा होगा. वीडियो में एक शख्स मोमबत्ती की रोशनी से बाइक की हेडलाइट का काम ले रहा है. यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए वीडियो.
जुगाड़ से पब्लिक हुई इम्प्रेस
वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, कैसे एक शख्स अपनी मोपेड यानि की दोपहिया गाड़ी में हेडलाइट नहीं होने पर तगड़ा जुगाड़ लगा रहा है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, शख्स ने लाइट वाली जगह पर एक बर्तन में मोमबत्ती को सेट कर रखा है. यही नहीं उसके आगे टैप की मदद से एक शीशा भी लटका रखा है, ताकि जब मोमबत्ती जले तो अंदर हवा न जा सके और वो बूझे ना. वीडियो में आप शख्स को बाइक स्टार्ट करने से पहले शीशा हटाकर मोमबत्ती को जलाते देखेंगे. दूर से देखने पर सच में यकीन कर पाना मुश्किल हो सकता है कि, ये बल्ब है या मोमबत्ती.
यहां देखें वीडियो
हेडलाइट का देसी जुगाड़
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस कमाल के जुगाड़ वीडियो को @foodfly96 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 16.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भयंकर जुगाड़ है भाई.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब तक ऐसा कुछ नहीं देखा था.' तीसरे यूजर्स ने लिखा, 'इससे बेमिसाल जुगाड़ नहीं हो सकता.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं